ब्रेकिंग न्यूज़ : शिव नादर यूनिवर्सिटी के छात्र ने अपनी साथी छात्रा की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद की भी जान ली
1 min readग्रेटर नोएडा, 18 मई।
गौतम बुद्ध नगर जिले में थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत शिव नादर यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने अपने साथी छात्रा कि अपनी पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद अपने एक कमरे में जाकर खुद को भी गोली मार ली इससे उसकी भी मौत हो गई इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में हड़कंप मच गया है पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर में एक साथ पढ़ने वाले अनुज पुत्र लोकेश सिंह निवासी ग्राम सोनगढ़ माफी थाना मंडी धनौरा धनोरा जनपद अमरोहा और साथ ही पढ़ने वाली छात्रा दोनों ने डाइनिंग हॉल के सामने कुछ समय बात की और गले मिले इसके बाद लड़के अनुज ने पिस्टल से लड़की को गोली मार दी, जिसे घायल अवस्था में यथार्थ अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद अनुज ने बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली। जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। दोनों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।अनुज और मृतक छात्रा पूर्व से एक दूसरे के अच्छे मित्र थे जिनका कुछ समय से विवाद चल रहा था। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है, घटना स्थल को येलो टेप से सुरक्षित किया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
5,956 total views, 2 views today