नोएडा में अग्रवाल मित्र मंडल की कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन
1 min read
नोएडा, 31 मई।
नोएडा में अग्रवाल मित्र मंडल की कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन हुआ और नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने अपना पदभार संभाला।
अग्रवाल मित्र मंडल के महासचिव विपिन अग्रवाल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर विकास बंसल, महासचिव विपिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल , नवनीत कुमार गुप्ता , राजकुमार बंसल, सचिव दशरथ बंसल , अनिल गोयल, अमिश राजवंशी ,सह सचिव नेत्रपाल अग्रवाल , सुरेंद्र गर्ग, पुनीत गर्ग, सह कोषाध्यक्ष: जोगिंदर बंसल, कार्यकारिणी सदस्य : कुलदीप गुप्ता , निर्मल कांत गोयल , मनोज गोयल , राजकुमार अग्रवाल , रमेश बंसल , आलोक कुमार गुप्ता , ललित कुमार सिंघल, विनय कुमार , पंकज अग्रवाल, श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल , आदि ने महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर 33 पर अग्रवाल मित्र मंडल की वार्षिक आमसभा हुई जिसका मंच संचालन संदीप अग्रवाल द्वारा कियागया।
इस सभा में वित्त वर्ष का लेखा-जोखा सुशील सिंघल ने आम सभा में रखा और प्रदीप अग्रवाल ने वित्त वर्ष की कार्रवाई पढ़कर बताइए चुनाव अधिकारी बलराज गोयल, श्रीकांत बंसल ,अशोक गोयल , और टीम के सहयोगी राजेंद्र जैन, संजय गोयल , को अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने धन्यवाद किया और निर्विरोध कार्यकारिणी आने पर खुशी जाहिर की इस आमसभा में पूर्व अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग , एमजी गुप्ता , मोहनलाल गुप्ता, सुधीर मित्तल , और सौरभ अग्रवाल, मुकेश गर्ग, रवि गर्गेश, राजीव जैन, गिर्राज अग्रवाल, बाबूलाल बंसल ,मनोज गोयल, अनिल गोयल , तुषार गोयल, अंकुर गोयल आदि सदस्य मौजूद थे।
28,334 total views, 2 views today