भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण में देरी, नोवरा ने विधायक पंकज सिंह को दिया ज्ञापन
1 min read-भंगेल एलिवेटेड रोड में देरी की शिकायत विधायक से
प्राधिकरण की चींटी की चाल से ग्रामीणों को सबसे ज़्यादा हो रहा नुकसान – नोवरा
नोएडा, 11 जून।
नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधमंडल रविवार को नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह से मिला जिसमें अध्यक्ष श्री रंजन तोमर , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान एवं किसान नेता श्री अमित त्यागी शामिल रहे।
ज्ञापन देने के बाद तोमर ने कहा कि नोएडा के भंगेल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में लगातार हो रही देरी से भंगेल , सलारपुर , बरोला समेत ग्रामीण मार्केटों को भारी नुक्सान झेलना पड़ रहा है। पहले से ही प्राधिकरण द्वारा भेदभाव झेलते हुए गाँवों के लिए यह दोहरी चोट है , भंगेल मार्किट शहर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रामीण मार्किट है जिस पर दर्जन भर गाँवों के लोग आश्रित हैं , इसके अलावा बरोला और सलारपुर में भी सैंकड़ों दुकानें और लाखों की संख्या में लोग निवास करते हैं , हर कुछ दिन में एलिवेटेड रोड का काम ढीला पड जाता है , बार बार शिकायत करने पर भी प्राधिकरण किसी एक अधिकारी को प्रोजेक्ट से हटा कर पल्ला झाड़ लेता है , रोज़ नयी ऐसी समस्याएं गिनाई जाती है जिनका समाधान प्रोजेक्ट के शुरू होते ही हो जाना चाहिए था , इससे प्रोजेक्ट का कुल खर्च भी बढ़ गया है , अब नई डेडलाइन दिसंबर 2023 बताई गई है लेकिन ज़मीन पर जाकर यदि देखा जाए तो काम चींटी की चाल से चल रहा है और ऐसी कोई उम्मीद नहीं है की यह काम दिसंबर तक भी पूरा हो पायेगा।
यदि प्राधिकरण ने काम तेज़ नहीं किया तो नोवरा चलाएगा व्यापक मुहीम
श्री तोमर ने कहा कि यदि प्राधिकरण इस बाबत काम में तेज़ी नहीं लाएगा तो नोवरा प्राधिकरण के खिलाफ व्यापक मुहीम और ज़रूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन भी करेगा।
विधायक ने दिया भरोसा जल्द देंगे उच्च अधिकारीयों को निर्देश
श्री पंकज सिंह ने कहा यह बात उनके संज्ञान में है और वह इस बाबत सीईओ समेत सभी बड़े अधिकारीयों को निर्देश देंगे और ज़रूरत पड़ने पर औचक निरिक्षण भी करेंगे। यह ग्रामीणों के हित के साथ साथ पुरे शहर का मुद्दा है जिसे जल्द से जल्द जनता को सौंपने का कार्य होना चाहिए।
9,391 total views, 2 views today