ग्रेटर नोएडा: बाल श्रम उन्मूलन अभियान में 19 बच्चे रेस्क्यू कराए गए
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 13 जून।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में सोमवार की शाम थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 19 बच्चो को रेस्क्यू किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में दिनांक 01.06.2023 से 30.06.2023 तक बाल श्रम उन्मूलन व बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, चाईल्डलाईन नोएडा व ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान सोमवार यानी 12.06.2023 को श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, चाईल्डलाईन नोएडा व ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुयें थाना बिसरख के शाहबेरी क्षेत्र में स्थित होटल/ भोजनालय एवं फ़र्नीचर की दुकानों पर बालश्रम कर रहे कुल 19 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
5,731 total views, 2 views today