आखिरी सांस तक किसानों के साथ खड़े रहेंगे-नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाकियू
1 min readजेवर, 12 जून।
आज भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत जेवर के साबौता कट के नीचे हुई जिसकी अध्यक्षता प्रभु नंबरदार थोरा एवं संचालन राजीव मलिक ने किया भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा सरकार अपनी गलत नीतियों के द्वारा किसानों पर अन्याय करती है आज पूरे देश में चांद से 50 जगह पर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं सरकार पुलिस के बल पर किसानों के पर लाठीचार्ज एवं जेल में डालने का कार्य कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बहुत बड़ा आंदोलन जल्द ही किया जाएगा नोएडा के अधिकारी 31 जुलाई तक किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए वरना धरना एयरपोर्ट के अंदर ही होगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा जेवर एयरपोर्ट के गांव जिनका विस्थापन हो रहा है पूर्ण गांवों के किसानों को 100 मीटर का प्लॉट बालिक एवं नाबालिक सभी को दिया जाए जिन गांव का विस्थापन हो रहा है उन गांवों के किसानों को जहां पर वह बसना चाहते हैं उन गांवों के हिसाब से ही बसाया जाए एडीएम नितिन मदान एवं बलराम ने बताया शोर की जमीन का मुआवजा हम देने को तैयार हैं और जो बिंदु आप लोगों ने बताए हैं हम उन पर भी ज्यादातर सहमत है जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता हो गई है 22 जून को डीएम साहब की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधित्व मंडल की एक बैठक जिला मुख्यालय में पर होगी जिसमें तीनों प्राधिकरण के सीईओ होंगे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एसीईओ एवं ओएसडी प्रसून कुमार द्विवेदी ने कहा हम किसानों की आबादी का निस्तारण कर रहे हैं जिसमें हम 23 जून को नोएडा प्राधिकरण में मीटिंग होगी ग्रेटर नोएडा के एसीईओ आनंद वर्धन ने कहा हम नहीं ज्यादातर आबादी के निस्तारण कर दिए हैं और हम किसानों से आबादी के निस्तारण एप्लीकेशन ले रहे हैं और उन पर कार्य कर रहे हैं 64.7 परसेंट मुआवजा की प्रक्रिया चल रही है उस पर भी हम जल्द ही किसानों को 64.7% बाटेंगे आने वाली 26 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में किसानों के प्रतिनिधित्व मंडल द्वारा मीटिंग होगी इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा सुरेंद्र नागर सुनील प्रधान अनित कसाना मटरू नगर विजेंद्र सिंह गाजियाबाद रोबिन नागर बेली भाटी सरदार मंजीत सिंह हरेंद्र भाटी राजे प्रधान ओमप्रकाश कसाना महेंद्र चौरोली बिन्नू भाटी कोशिंदर खटाना संदीप खटाना धनीराम मास्टर चाहत राम मास्टर चंद्रपाल बाबूजी महेश खटाना प्रशांत भाटी अस्तौली योगेश भाटी संदीप चपराना अमित डेढा ललित चौहान नरेंद्र भाटी रिंकू शरीफ प्रदीप नागर राकेश नागर पवन नागर विनोद पंडित ज्ञानी सरपंच गजेंद्र चौधरी बेगराज प्रधान जगत प्रधान जित्ते बैसला अशोक नागर लाला चौधरी सरजीत नागर देवेंद्र वर्मा अली हसन शराफत पीतम सिंह विश्वास नागर सुंदर खटाना सोनू भाटी सत्येंद्र चेची सोनू कसाना संजीव मोरना संजीव लाला यादव प्रमोद सफीपुर नवनीत खटाना मारुति खटाना यस खटाना कार्तिक खटाना मोहित कसाना रिंकू बढ़ाना सत्य भाटी कौशल भाटी सुलली भाटी राजू मिलक हनी नेताजी खेरली तोहिद खेरली कई हजार किसान मौजूद रहे।
7,689 total views, 2 views today