गौतमबुद्धनगर विकास समिति के साथ ग्राम प्रधान संगठन बुलंदशहर के बीच मुद्दों पर मंथन
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 13 जून।
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के साथ पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन, बुलन्दशहर के पदाधिकारी ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों पर गाँव के प्रधानों के साथ चर्चा हुई।
प्रधान फ़ौजी चाहत सिंह प्रधान ने चर्चा के दौरान बताया कि यहाँ पर सबसे महत्वपूर्ण प्रदूषण की समस्या है। ग्रामीण निवासियो का जीना दूभर हो चुका है और स्थानीय अधिकारी समस्याओं को लगातार नज़र अन्दाज़ करते रहते है यहाँ यूपीएसआईडीए की तरफ़ से साफ़ सफ़ाई नहीं होती है अपितु फैक्ट्री का प्रदूषण नलियों और सड़को पर फेंक दिया जाता है, कारख़ानो से आने वाला ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण ( धुवा) और गंदगी ने आम जन जीवन को प्रभावित कर दिया है। यहाँ तक की कारख़ानो में काम करने वाले लेबर महिलाओं को भी महज़ पाँच से छह हज़ार ही बड़ी मुश्किल से दिये जाते है।
प्रदूषण की समस्या के लिये उन्होंने सांसद महेश शर्मा को भी अवगत कराया है। गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने बताया कि गाँव के लोगो के साथ बहुत अन्याय हो रहा है, और गाँव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहाँ के लोग लगातार अपनी समस्याओं के लिए अधिकारियों के दफ़्तर के चक्कर लगाते काटते रहते है किंतु प्रशासन इनकी नहीं सुनता है। गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने गाँव की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया और जल्द ही समिति गाँव जाकर निरीक्षण भी करेगी।
मीटिंग के दौरान प्रधान चाहत फौजी जोखाबाद प्रधान संगठन बुलंदशहर जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष जीत प्रधान जी हृदयपुर, जिला महासचिव नीरज प्रधान हसनपुर, मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान किशनपुर, प्रधान मोहित भाटी हमीदपुर, धर्मेंद्र प्रधान भड़ाना जिला कोषाध्यक्ष, सचिन कसाना मंडल अध्यक्ष सिकंदराबाद गौतम बुद्ध नगर विकास समिति से अध्यक्ष रश्मि पांडेय, श्याम गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, विक्रम सेठी उपस्थित रहे।
5,092 total views, 2 views today