ग्रेटर नोएडा : कासना के निकट चाइनीज कंपनी में ओवन फटने से दो कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 14 जून।
ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र की एक चाइनीज कंपनी के ओवन फटने से दो कर्मी बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस घटनास्थल पर सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र स्थित चाइनीज कंपनी क्यू0 टेक कम्पनी, जिसमें सभी मोबाइलो के कैमरे बनाये जाते है। कम्पनी के ओवन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ओवन खुलने की वजह से जाहिद अली पुत्र नसरूद्दीन अंसारी निवासी बडाबन वार्ड न0 4 बांस गांव गोरखपुर ( टैक्नीसियन ) और हरीश कुमार पुत्र धुन्नर लाल निवासी सतगांव रायबरेली ( टैक्नीसियन) घायल हो गये है। घायलो को इलाज हेतु क्रमशः कैलाश अस्पताल व र्फाेटिस अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जिनका इलाज चल रहा है। दोनों घायलो के परिजनो को सूचित कर किया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। किसी प्रकार की कानून व्यवस्था सम्बन्धित समस्या नही हैं। अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
2,344 total views, 2 views today