गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट : महिला व साइबर सुरक्षा अभियान में 46 कार्यक्रमों से 6500 महिलाओं को जागरूक किया
1 min readनोएडा, 14 जून।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव व सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा/साइबर सुरक्षा श्रीमती वर्णिका सिंह ने मंगलवार को थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के शाही एक्सपोर्ट, ई-10, सेक्टर 11 में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत महिलाओं/स्टाफ को आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यरत महिलाओं को संबोधित करते हुए एडीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा समझाया गया कि यदि वह किसी भी स्थान पर स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है तो उन्हें तुरंत पुलिस की मदद लेनी चाहिए जिसके लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर बने हुए है, आप तुरंत वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर सूचना दे, जिससे आपको तुरंत सहायता प्रदान की जा सके। साथ ही अपने आस-पास के वातावरण की जागरूकता रखनी चाहिए और सतर्क रहना चाहिए व सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करने से बचना चाहिये।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा/साइबर सुरक्षा श्रीमती वर्णिका सिंह के द्वारा कार्यरत महिलाओं को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये साइबर हेल्पलाइन 1930 व साइबर से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा जागरूक करते हुये कहा गया कि अपने साथ घटित सभी अच्छी बुरी घटनाओ व साइबर बुलिंग होने पर अपने परिजनों/माता पिता के साथ शेयर करे। अगर आपकी समस्या का कोई समाधान न हो तो पुलिस हेल्प लाइन पर भी आप सहायता ले सकते है जहां आपकी सारी बात गोपनीय रखते हुये तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाती है।
एडीसीपी महिला सुरक्षा के नेतृत्व में महिला सुरक्षा इकाई गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अभी तक करीब 46 सेमिनार, जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं आदि आयोजित कर छात्राओं कामकाजी महिलाओं, घरेलू महिलाओं सहित करीब 6500 से अधिक को जागरूक किया गया है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
उक्त कार्यक्रम में एडीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव,सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा/साइबर सुरक्षा श्रीमती वर्णिका सिंह , थाना प्रभारी सेक्टर 24 मय पुलिस बल के एवं कम्पनी के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
5,178 total views, 2 views today