नोएडा: योग दिवस पर अरुण विहार में पूर्व सैन्य अफसरों ने किया योग
1 min read
नोएडा, 21 जून।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अरुण विहार रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह इको पार्क .सेक्टर 29 में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में अरुण विहार के 80 निवासियों ने जिसमें पूर्व सैनिक वेटरन्स,जवान, बच्चे व महिलाओं ने योगा किया।
इस समारोह में अरुण विहार के निवासियों के साथ अवरवा टीम की ओर से श्रीमती अनीता अरोड़ा उपाध्यक्ष. लेफ्टिनेंट .कर्नल पीके बाली .जनरल मैनेजर .श्री राम अवतार. लेफ्टिनेंट कर्नल आरआर नारा. कर्नल पीके नारंग. श्री सुनील तलवार .कैप्टन रंजीत मुखर्जी .श्रीमती रविंद्र कोर .श्रीमती दीपा जैन ने भाग लिया ।श्री पवन जी और उनके वाली एंटर भी शामिल थे ।मन से .वचन से .कर्म से. इंसानियत .परसहयोग. सुविचार और सद्भावना भी भी योग है।
2,763 total views, 2 views today