गौतमबुद्धनगर : पाकिस्तानी महिला की मौजूदगी से पुलिस और इंटेलीजेंस की नींद उड़ी, रबूपुरा में कई दिन रही थी
1 min readगौतमबुद्धनगर, 3 जुलाई।
पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते गौतमबुद्धनगर में अपने चार बच्चों को लेकर एक महिला की लोकेशन पुलिस को मथुरा में मिली है। पुलिस उक्त महिला की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि रबूपुरा में एक पाकिस्तानी महिला 4 बच्चों के साथ घूम रही है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम गठित की गई और लोकल इंटेलिजेस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा उक्त महिला को ट्रेस कर लिया गया है।
जिसकी शुरुआती जानकारी में उसका नाम सीमा गुलाम हैदर जो पब्जी गेम के माध्यम से सचिन पुत्र नेत्रपाल निवासी रबूपुरा के संपर्क में आई थी और उसी के साथ रहने के लिए नेपाल के जरिए भारत पहुंची थी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है, अन्य एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से मंगलवार को दी जाएगी।
6,268 total views, 4 views today