नोएडा : लक्ष्मीनारायण मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ
1 min read
नोएडा, 5 जुलाई।
मंगलवार के दिन सेक्टरवासियों ने सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का 52वाँ पाठ सम्पन्न किया। इस पाठ को करने के लिए प्रति सप्ताह तक़रीबन 400 से अधिक श्रद्धालु आते हैं।
मंदिर ट्रस्ट के सदस्य जे एम सेठ ने बताया कि 20 सप्ताह पहले से प्रति मंगलवार पाठ के उपरांत भंडारा भी होता है जिसके लिये मंदिर की अन्नपूर्णा रसोई में ही भंडारा तैयार किया जाता है। इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था मंदिर कमेटी के सदस्य आर के भट्ट व हरीश सभरवाल जी बहुत कुशलता व सुंदरता से निभाते हैं।
मंगलवार के भंडारे की व्यवस्था मंदिर कमिटी के सदस्य इंद्र पाल खण्डपुर की ओर से थी। इस सप्ताह के पाठ में मंदिर समिति के अधिकतर सदस्यों ने अपने परिवार के साथ सेवा दी।
मंदिर समिति सभी सेक्टरवासियों का हृदय से हनुमान चालीसा पाठ को बिना किसी रुकावट से पूरा साल करने के लिए धन्यवाद प्रकट करती है और आशा करती है कि यह इसी तरह निरंतर होता रहेगा।
20,719 total views, 2 views today