ग्रेटर नोएडा के अफसरों की टीम ने मोक्षधाम का निरीक्षण किया, कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 5 जुलाई।
रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा संचालित सफीपुर स्थित मोक्षधाम के अतिमहत्वपूर्ण कार्यों को विस्तार तथा अनुरक्षण के कार्यों का निरीक्षण करने ग्रेटर नोएडा के अफसरों की टीम मोक्षधाम पहुंची।
संस्था से जुड़े हरेन्द्र भाटी ने बताया कि इन कार्यों को अति शीघ्र कराए जाने का अनुरोध दो माह पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ, ऋतु महेश्वरी जी से किया गया था। उसी क्रम में बुधवार को वर्क सर्कल 4 के सीनियर मैनेजर नरोत्तम द्वारा अपने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के उपरांत, मोक्षधाम में सी एन जी शवदाह का निर्माण कार्य अगले सप्ताह से, दो आर सी सी छत वाले शवों के अंतिम संस्कार करने वाले स्थानों का नए सिरे से निर्माण, लकड़ियां रखने वाले गोदाम का पुनर्निर्माण तथा नए सरोवर का निर्माण कार्य अगले माह से करने के निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। तथा संस्था के अध्यक्ष मनजीत सिंह ने श्री नरोत्तम जी से मोक्षधाम के मुख्य द्वार के पुनर्निर्माण तथा एक और सी एन जी शवदाह के निर्माण का भी अनुरोध किया, श्री नर्रोतम जी ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए,भविष्य में भी कई और कार्यों को विस्तार/पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हरेंद्र भाटी, सौरभ बंसल तथा मनोज गर्ग, तथा प्राधिकरण की ओर से जे ई हरेन्द्र सिंह तथा होशियार सिंह उपस्थित रहे। संस्था की ओर से त्वरित कार्रवाई के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी जी को साधुवाद किया।
1,808 total views, 2 views today