बिजली के करंट से चोरौली में दो की मौत
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 8 जुलाई।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्ररेट के थाना जेवर क्षेत्र के चोरौली गांव में 8/7/2023 को समय करीब 18ः00 बजे (1) विपिन पुत्र विनोद उम्र-28 वर्ष (2) पवन पुत्र हरेंद्र सिंह उम्र-40 वर्ष निवासीगण चोरौली थाना जेवर अपने खेत में ट्यूबवेल पर बिजली का तार ठीक कर रहे थे कि अचानक दोनों को बिजली का करंट लग गया जिससे दोनों की मृत्यु हो गई है।
थाना जेवर पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है।
7,218 total views, 2 views today