किसान सभा ने नोएडा में भारतीय किसान परिषद के आंदोलन में शामिल होकर दिया समर्थन
1 min readग्रेटर नोएडा, 13 जुलाई।
किसान सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नोएडा भारतीय किसान परिषद के आंदोलन को जाकर जोरदार समर्थन दिया। उधर गीता भाटी और तिलक देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने खानपुर लुक्सर डाबरा रायपुर में 18 जुलाई के आंदोलन के लिए डोर टू डोर संपर्क किया।
गुरुवार को किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर के नेतृत्व में सैकड़ों किसान नोएडा में भारतीय किसाप परिषद के नेतृत्व में चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे। किसान जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए धरना स्थल पर पहुंचे और धरना रत किसानों की हौसला अफजाई की संयोजक वीर सिंह नागर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा नोएडा ग्रेटर नोएडा यमुना के 10% प्लॉट का मुद्दा एक है जिसको मिलकर लड़े जाने की आवश्यकता है।
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने तमाम विपक्षी पार्टियों तमाम किसान संगठनों को एक कर ग्रेटर नोएडा में आंदोलन चलाया है। 24 जून को किसानों और सरकार के बीच हुए समझौते की वादाखिलाफी के विरोध में पूरे क्षेत्र में आक्रोश है और 18 जुलाई को किसान सभा किसानों का मोर्चा लगाकर आंदोलन शुरू कर रही है।
उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा किसान सभा ने आंदोलन आर पार की लड़ाई के तौर पर शुरू किया है आंदोलन को सफल होने तक चलाया जाएगा किसान सभा की एक्शन कमेटी के सदस्य निशांत रावल ने कहा ग्रेटर नोएडा में हम 18 जुलाई के आंदोलन के लिए हजारों की संख्या में किसानों को तैयार कर रहे हैं। किसान आंदोलन की वजह से डीसीपी रामबदन और सीईओ रितु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा से जाना पड़ा है ग्रेटर नोएडा के नए सीईओ के सामने चुनौती है कि वह किसानों की समस्याओं को हल करें वरना उन्हें भी वापस लखनऊ जाना पड़ सकता है।
सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किसानों के साथ सीटू की ओर से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ाई जाने की बात दोहराई। समर्थन देने पहुंचे साथियों में जगबीर नंबरदार गवरी मुखिया सुरेश यादव बुध पाल यादव चंद्र मल प्रधान सतीश यादव हरेंद्र खारी निरंकार प्रधान सुरेंद्र शर्मा हिरदेश शर्मा निशांत रावल राजेंद्र भाटी प्रकाश प्रधान रंगीलाल भाटी सुरेंद्र यादव राजीव नगर महाराज सिंह प्रधान एवं अन्य सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।
उधर तिलक देवी और गीता भाटी के नेतृत्व में एवं आकाश नागर विनोद सरपंच के साथ महिलाओं ने लगातार छठवें दिन खानपुर लक्सर डाबरा रायपुर में जनसंपर्क अभियान चलाकर गलियों में नारे लगाते हुए पर्चे बांटते हुए 18 जुलाई को महिला और पुरुष किसानों से भारी संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया इसी तरह नौजवानों की टीम शशांक भाटी मोहित भाटी प्रशांत भाटी मोहित नागर के नेतृत्व में खानपुर घंगोला मायेचा साकीपुर में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और 18 जुलाई के आंदोलन में नौजवानों भूमिहीनों से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
9,799 total views, 2 views today