गौतमबुद्ध नगर : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर 6 बदमाश तड़ीपार
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 13 जुलाई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में दिनांक 12.07.2023 को अपर पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा गुण्डा एक्ट के अंतर्गत 6 अभियुक्तो को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सीमा से जिला बदर किया गया।
1.मोंगली उर्फ सुन्दर पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम घोडी बछेडा, थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
2.लखन पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम घोडी बछेडा, थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
3.सिन्टू यादव पुत्र सन्तोष निवासी प्रेमविहार खोडा कालोनी थाना खोडा गाजियाबाद ।
4.गौतम पुत्र यादराम निवासी ग्राम भूड थाना मोहना जिला पलवल हाल पता प्रवीण का मकान ग्राम मोरना सेक्टर 35 नोएडा, थाना सेक्टर 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
5.अशफाक पुत्र नसरुद्दीन निवासी ककराला, थाना फेज-2 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर ।
6.लिटिल यादव पुत्र जगवीर निवासी गढी चौखण्डी, थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर ।
जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी ।
7,451 total views, 2 views today