मोटो जी पी की तैयारियों को लेकर जेवर विधायक ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की
1 min read– योगी जी से मीटिंग के बाद मोटो जीपी की रेस चढ़ने लगी परवान।
-ग्रेटर नॉएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजकों के साथ हुई बैठक।
-भारत में पहली बार होगा मोटर जीपी का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, 17 जुलाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर को एक और बड़ा तोहफा दिया है, जिसमे ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आगामी 22, 23, व 24 सितंबर को भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में तैयारियों को लेकर विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने आयोजकों तथा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
मीटिंग में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर, डीसीपी ग्रेनो, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ब्रिगेडियर सुधीर लांबा तथा मोटर जीपी का आयोजन कराने वाली फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स के सीईओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इस रेस में 47 राइडरों सहित दुनिया भर के 110 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि स्पेनिश डोरना कंपनी के सीईओ कारमेलो योगी से मुलाकात की थी, जिसके बाद भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस होने पर मोहर लगी थी। मोटर जीपी से जेवर उत्तर प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन होगा एवं देश की अर्थव्यवस्था में भी बढ़ोत्तरी होगी।
धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बुद्ध इंटेरनेशनल सर्किट पर हिंदुस्तान में पहली बार होने वाली मोटो जीपी की तैयारी को लेकर आयोजकों, प्रशासन व पुलिस के साथ महत्वपूर्ण बैठक की| सितंबर माह में होने वाली इस मोटरसाइकिल रेस के माध्यम से ग्रेटर नोएडा और ज़ेवर क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पहचान व वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स को प्रोत्साहन मिलेगा।
1,970 total views, 2 views today