डीएम गौतमबुद्ध नगर ने क्यों कहा, 72 घण्टे अलर्ट रहे लोग
1 min read-डीएम मनीष कुमार वर्मा ने वीडियो के माध्यम से जनपद वासियों से की अपील
-बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लोग नदी में नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का ना करे प्रयास, यह जानलेवा हो सकता है
गौतमबुद्ध नगर, 17 जुलाई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद वासियों को बाढ़ की समस्या से सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने वीडियो के माध्यम से जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ है, लेकिन मौसम विभाग के द्वारा जानकारी दी गई है कि अगले 72 घंटों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है, जिस कारण यमुना एवं हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। इसीलिए जनपद वासी अगले 72 घंटे अलर्ट मोड पर रहे और बाढ़ प्रभावित ग्रामों के लोग नदी में जाकर नहाने, तैरने या सेल्फी लेने का प्रयास न करें यह जानलेवा हो सकता है।
3,647 total views, 4 views today