नोएडा: सेक्टर 22 में शराब के दुकानदार और साथियों ने जांच करने गए आबकारी कर्मी के साथ मारपीट की, केस दर्ज
1 min readनोएडा, 20 जुलाई।
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस व आबकारी पुलिस के द्वारा संयुक्त प्रयास से आबकारी पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए हमला करने वाले 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं। एक अभियुक्त फरार हो गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस व आबकारी पुलिस के द्वारा संयुक्त प्रयास से दिनांक 19.07.2023 को आबकारी निरीक्षक श्री गौरव चन्द नोएडा क्षेत्र-1 जनपद गौतमबुद्धनगर को सूचना मिली कि ग्राम चौडा सेक्टर -12 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन राजेश सक्सेना पुत्र जगती सक्सेना निवासी ग्राम सोरखा सेक्टर 115 थाना सेक्टर -113 नोएडा एक पव्वे कीमत से 05 रूपये अधिक लेकर बेचते हुए धोखाधडी कर रहा है। उक्त सूचना पर आबकारी निरीक्षक ने आबकारी कर्मचारी को चैक करने के लिए दुकान पर भेजा तो ट्विन टॉवर देशी शराब के पव्वे पर प्रिन्ट रेट से 05 रूपये अधिक लेकर धोखाधडी करते हुए 75 रूपये में बेचते हुए पकडा गया। पकडे जाने पर अभियुक्त राजेश सक्सेना उपरोक्त ने अपने साथियो अभियुक्तगण करन सिंह पुत्र रामचरण सिंह निवासी ग्राम मुरादगढ़ी कालाआम थाना कोतवाली नगर जिला बुलंदशहर, व अनिल सक्सेना पुत्र जगती सक्सेना निवासी सोरखा सेक्टर 115 नोएडा गौतमबुद्धनगर के साथ मिलकर आबकारी पुलिस के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने का प्रयास करते हुए हमला कर दिया । अभि0 गण 1.करन सिंह पुत्र रामचरण सिंह निवासी ग्राम मुरादगढ़ी कालाआम थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर, 2. अनिल सक्सेना पुत्र जगती सक्सेना निवासी सोरखा सेक्टर 115 नोएडा गौतमबुद्धनगर को देशी शराब का ठेका ग्राम चौडा सेक्टर-22 नोएडा गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया व शराब विक्रेता अभि0 राजेश सक्सेना पुत्र जगती सक्सेना निवासी ग्राम सोरखा सेक्टर 115 थाना सेक्टर -113 नोएडा मौके से फरार हो गया । जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
अपराध करने का तरीका –
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि हम फरार सैल्समैन राजेश सक्सेना के साथ देशी शराब के ठेका ग्राम चौडा सेक्टर -22 नोएडा में नौकरी करते है । हम देशी शराब के ठेके पर एक पव्वे पर शराब खरीदने वाले व्यक्तियो से 05 रूपये अधिक लेकर धोखाधडी करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.करन सिंह पुत्र रामचरण सिंह निवासी ग्राम मुरादगढ़ी कालाआम थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर,
2.अनिल सक्सेना पुत्र जगती सक्सेना निवासी सोरखा सेक्टर 115 नोएडा गौतमबुद्धनगर को देशी शराब का ठेका ग्राम चौडा सेक्टर-22 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3.राजेश सक्सेना पुत्र जगती सक्सेना निवासी ग्राम सोरखा सेक्टर 115 थाना सेक्टर -113 नोएडा (फरार)
19,588 total views, 2 views today