नोएडा में थाना फेज 2 पुलिस ने सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार किए, 25 जाली जॉइनिंग लेटर और 5 फर्जी आईडी बरामद
1 min readनोएडा, 22 अगस्त।
श्री हेतराम सिंह पुत्र फाल सिंह निवासी ग्राम नंगला धाम भाग थाना मगोर्रा जिला मथुरा ने 18 अगस्त को सूचना दी थी कि आरोपी रवि रंजन कुमार औझा पुत्र पशुपति नाथ औझा निवासी ग्राम दुजरा थाना बुद्धा कालोनी जिला पटना (बिहार) वर्तमान पता एम-2 के काउन्टी सोसाईटी फ्लैट नम्बर 205 जी ब्लॉक थाना धारुहेडा जिला गुडगांव (हरियाणा) ने उनके साथ धोखाधडी कर सरकारी विभाग एफसीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर 07 लाख रुपये ले लिये है तथा उन्हे एक फर्जी ज्वाईनिंग लेटर व आईडी कार्ड एफसीआई विभाग का दे दिया गया है, इसके अलावा उनके मित्र हेमन्त कुमार को एम्स अस्पताल दिल्ली में नौकरी दिलवाने के नाम पर 03 लाख 60 हजार रुपये ले लिये है। मेरे व मेरे मित्र के अलावा तमाम लोगो के साथ इसी प्रकार की धोखाधडी कर उनकी मोटी रकम ठगी गई है। सूचना पर थाना फेस-2 पर मु0अ0सं0 513/2021 धारा 420/467/468/471/406 भादवि बनाम रवि रंजन कुमार ओझा पंजीकृत किया गया।
दिनांक 22/08/2021 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. रवि रंजन कुमार औझा पुत्र पशुपति नाथ औझा निवासी ग्राम दुजरा थाना बुद्धा कालोनी जिला पटना (बिहार) वर्तमान पता एम-2-के काउन्टी सोसाईटी तथा विवेचना मे प्रकाष में आये अभियुक्त 2. कैलाश कुमार झा पुत्र जयचन्द झा निवासी धारू हेडा थाना धारुहेडा जिला गुडगांव (हरियाणा) को लेबर चौक चौराहा भंगेल से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त रवि रंजन कुमार ओझा के कब्जे से बरामद मोबाईल फोन से 25 विभिन्न विभागो (एफसीआई, दिल्ली जल बोर्ड, जिला व सत्र न्यायालय गौतमबुद्धनगर, आयल व नैचुरल गैस कार्पोरेषन आदि) के फर्जी ज्वाईनिंग लेटर व आईडी कार्ड एवं जिला व सत्र न्यायालय गौतमबुद्धनगर की फर्जी मेरिट लिस्ट बरामद हुई। अभियुक्तों द्वारा सैकडो लोगो के साथ सरकारी विभागो में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर षडयन्त्र के तहत फर्जी ज्वाईनिंग लेटर तैयार कर उन्हे असली बताकर लोगो को देकर उनसे करोडो रुपये की ठगी कर उनके रुपयो का गबन किया गया है। बरामद फर्जी ज्वाईनिंग लेटर के आधार पर अन्य ठगे गये लोगो से भी सम्पर्क कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्तों द्वारा षडयन्त्र के तहत किये गये अपराध के अनुक्रम में धारा 120बी भादवि की वृद्धि की गई है। इनके कब्जे से सरकारी विभागों के 25 फर्जी जॉइनिंग लेटर, 5 फर्जी आईडी और 3 मोबाइल बरामद की हैं।
-अभियुक्तों का विवरण
1. रवि रंजन कुमार औझा पुत्र पशुपति नाथ औझा नि0 ग्राम दुजरा थाना बुद्धा कालोनी जिला पटना (बिहार) वर्तमान पता एम-2-के काउन्टी सोसाईटी फ्लैट नम्बर 205 जी ब्लॉक धारू हेडा थाना धारुहेडा जिला गुडगांव (हरियाणा)
2. कैलाश कुमार झा पुत्र जयचन्द झा निवासी धारू हेडा थाना धारुहेडा जिला गुडगांव (हरियाणा)
4,667 total views, 2 views today