नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग डूब क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण की प्लॉट वाइज रिपोर्ट तैयार करेंगे, होगा जॉइंट एक्शन
1 min read
-गौशाला को सूखे क्षेत्र में शिफ्ट करने के निर्देश
नोएडा, 26 जुलाई।
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और सिंचाई विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के साथ यमुना नदी के डूब क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डूब क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण को प्लॉट वाइज चिह्नित कर संबंधित अधिकारियों को रजिस्ट्री विभाग के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बुधवार को नंगली वाजिदपुर, सेक्टर 135 डूब क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर,पुलिस विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे डूब क्षेत्र का दौरा किया। अनाधिकृत निर्माण को चिन्हित करने हेतु संबंधितों को प्लॉट वाइज रिपोर्ट तैयार कर रजिस्ट्री ऑफिस के साथ बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया जिससे संयुक्त कार्यवाही की जा सके।
उधर सेक्टर 135 गौशाला से गौवंश को अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया था जिसकी स्थिति असंतोषजनक पायी गई। इसके दृष्टिगत गौवंश को आज ही समुचित व सूखे स्थल पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये जहां गौवंश आराम से चारा खा सकें व बैठ सकें। उनके स्वास्थ्य की नियमित जाँच तथा भोजन आदि के मद्देनजर भूसा, हरा चारा व दाने आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
3,405 total views, 6 views today