नोएडा खबर

खबर सच के साथ

देश के ग्रामीण इतिहास से जोड़ने की अनूठी पहल, “मेरा गांव, मेरी धरोहर” पोर्टल, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे लोकार्पण

1 min read

-संस्कृति मंत्रालय की अखिल भारतीय पहल

नई दिल्ली, 27 जुलाई।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह गुरुवार 27 जुलाई को आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एक अनूठी पहल ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ का शुभारंभ करेंगे  यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय की एक अखिल भारतीय पहल है। श्री अमित शाह गुरुवार की शाम 7 बजे कुतुब मीनार में एक भव्य प्रोजेक्शन मैपिंग शो के दौरान आधिकारिक तौर पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ  करेंगे। यह वर्चुअल प्लेटफॉर्म https://mgmd.gov.in लोगों को भारत के गांवों से जोड़ेगा।

क्या है यह अनूठी योजना

संस्कृति मंत्रालय ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के समन्वय से राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के अंतर्गत ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ (एमजीएमडी) परियोजना का शुभांरभ किया है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य एक व्यापक वर्चुअल मंच पर 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले भारत के 6.5 लाख गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण करना है। एमजीएमडी के माध्यम से लोगों को भारत की विविध और जीवंत सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर मिलेगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करना, ग्रामीण समुदायों में आर्थिक विकास, सामाजिक सद्भाव और कलात्मक विकास का मार्ग प्रशस्त करना है।

27 जुलाई यानी गुरूवार को नई दिल्ली के कुतुब मीनार में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस शुभारंभ कार्यक्रम में आगंतुकों को भारत के गांवों की जानकारी प्राप्त करने और वर्चुअल यात्रा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह प्रदर्शनी और स्टॉल सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे, जिसमें प्रत्येक गांव की सांस्कृतिक धरोहरों की मनोरम झलक दिखाई जाएगी। शाम 7 बजे प्रारंभ होने वाले शुभारंभ समारोह में कुतुब मीनार पर एक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी होगा, जिसमें भारत के कुछ चुनिंदा गांवों की अलग-अलग थीम दिखाई जाएगी। इस अवसर पर पंचायती राज, ग्रामीण विकास और पशुपालन मंत्रालय के मंत्रियों सहित अन्य सम्मानित अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।

एमजीएमडी के शुभारंभ समारोह की फिल्म एक आकर्षक और प्रेरणादायक गाथा प्रस्तुत करेगी, जिसके माध्यम से हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव को और मजबूत बनाया जा सकेगा। इस कार्यक्रम के दौरान श्री अमित शाह अलग-अलग गांवों के ग्रामीणों के साथ एक “संवाद” भी करेंगे। इस संवाद के माध्यम से भारत के गांवों के हृदय और आत्मा से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्राप्त होगा। इस संवाद का संचालन रेडियो चैनल फीवर-104.8 एफएम के आरजे शरत द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ समारोह का समापन प्रसिद्ध कलाकारों जावेद अली और अन्वेशा की संगीतमय प्रस्तुति के साथ होगा।

राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन (एनएमसीएम) के मार्गदर्शन के अंतर्गत मेरा गांव मेरी धरोहर (एमजीएमडी) का 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में भारत के 6.5 लाख गांवों को एक वर्चुअल मंच पर सांस्कृतिक रूप से मानचित्रित करने के लक्ष्य के साथ शुभारंभ किया जा रहा है। इससे दुनिया को भारत की विविध और समृद्ध संस्कृति को जानने का अवसर मिलेगा। यह व्यापक पोर्टल प्रत्येक गांव के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदर्शित करता है, जिसमें उसकी भौगोलिक स्थिति, जनसांख्यिकीय पहलू और पारंपरिक पोशाक, आभूषण, कला और शिल्प, मंदिर, मेले, त्योहार और अन्य बहुत से विवरण शामिल हैं। यह देश के हर गांव की खोज, शोध और वर्चुअल भ्रमण के लिए वन-स्टॉप स्थल के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा उपयोगकर्ताओं को अपनी डिजिटल गांव यात्रा प्रारंभ करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल रूप से गांव की यात्रा से होने वाले समृद्ध अनुभव को अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है।

 12,780 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.