ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ओमेगा मार्किट की पार्किंग से अवैध रेहड़ियों को जब्त किया
1 min read–प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग ने एक दर्जन रेहड़ी की जब्त
–
ग्रेटर नोएडा, 28 जुलाई।
सेक्टर ओमेगा वन स्थित मार्केट के सामने पार्किंग की जगह पर रेहड़ी-पटरी का जमावड़ा लगा हुआ था। वाहनों के लिए पार्किंग में दुकान चल रही थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक दर्जन अवैध रेडी पटरी जब्त कर ली।
प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के प्रभारी और ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि ओमेगा वन की मार्केट के पास वाहनों की पार्किंग के लिए खाली जगह छोड़ी गई है, लेकिन रेहड़ी -पटरी वालों ने अपना डेरा जमा लिया था।वाहनों लगाने के लिए पार्किंग नहीं मिल पाती थी ।गाड़ियां रोड पर खड़ी होती हैं, ट्रैफिक जाम जैसे हालात बने रहते थे। आए दिन शिकायत प्राप्त हो रही थी। प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची और पार्किंग की जगह पर लगी एक दर्जन रेहड़ी जब्त कर ली गई। ओएसडी ने यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।
4,820 total views, 2 views today