ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सिर्फ दोपहर 2 बजे तक ही बिना पास के एंट्री
1 min read![](https://noidakhabar.com/wp-content/uploads/2023/07/20220826_174220.jpg)
ग्रेटर नोएडा, 29 जुलाई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अगर आपको कोई काम कराना है तो दोपहर 2:00 बजे से पहले पहले ही आप बिना पास एंट्री कर सकते हैं। किसानों के साथ समझौते में प्राधिकरण ने पास व्यवस्था खत्म कर दी लेकिन यह समय सीमा दोपहर 2:00 बजे तक की है अगर उसके बाद किसी को जाना है तो अधिकारियों के निर्देश पर ही कार्यालय में प्रवेश कर पाएंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम ने यह कार्यालय आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति अपने काम के लिए बिना पास के प्राधिकरण कार्यालय में प्रवेश कर सकता है मगर 2:00 बजे के बाद प्राधिकरण में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। लोगों का कहना है कि यदि प्रवेश नहीं कर सकते हैं तो प्राधिकरण को शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय बाहर बनाना चाहिए ताकि शाम 5:00 बजे तक लोग अपनी शिकायत या पत्रावली जमा कर सकें।
4,355 total views, 2 views today