नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट रंजन तोमर को मिला “कलाम यूथ रत्न सम्मान”
1 min readनोएडा, 29 जुलाई।
नई दिल्ली के विश्व युवक केंद्र सभागार में नोएडा के समाजसेवी श्री रंजन तोमर को देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर आयोजित ‘कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस ‘ में ‘कलाम यूथ रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
गौरतलब है की श्री तोमर को यह सम्मान उनके द्वारा आरटीआई के माध्यम से किये गए योगदान के लिए , ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की लड़ाई हेतु बनाये गए अपने संगठन नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के लिए एवं भ्रस्टाचार के विरुद्ध उनके द्वारा किये गए कार्यों हेतु मिला है ।
इस दौरान कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक श्री मुन्ना कुमार ने बताया कि श्री तोमर द्वारा लगातार बिना रुके समाज हेतु , पर्यावरण हेतु काम किये गए हैं जिसके लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
इस दौरान देश के वरिष्ठ समाजसेवी , युवा आदि तीन दिन के इस अधिवेशन में उपस्थित रहे और सामजिक विषयों पर अपनी राय रखी। नॉएडा के युवा समाजसेवी श्री प्रिंस शर्मा भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।
13,025 total views, 2 views today