नोएडा : सैनिक सेक्टरों के 9 साहसी सुरक्षा गार्ड सम्मानित, पुलिस अफसर ने सराहा
1 min readएवीआरडब्ल्यूए सुरक्षा गार्डों का अभिनंदन
नोएडा, 4 अगस्त।
एवीआरडब्ल्यूए ने चोरों/उचक्कों को पकड़ने, अति वरिष्ठ नागरिकों की जान बचाने और आग बुझाने में साहस दिखाने और कर्तव्य के अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए चयनित नौ सुरक्षा गार्डों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसीपी रजनीश वर्मा, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष अवर्वा ब्रिगेडियर अशोक हक, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अनीता अरोड़ा और अम्बरीष त्रिपाठी ने प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार दिए।
एसीपी और अध्यक्ष फोनरवा ने इस पहल के लिए एवीआरडब्ल्यूए को बधाई दी। एसीपी ने घोषणा की कि नोएडा पुलिस भी ऐसे गार्डों को सम्मानित करेगी और फोनरवा से अन्य क्षेत्रों में भी संगठित होने का अनुरोध किया। . समारोह में कर्नल जय सिंह, एवीआरडब्ल्यूए सुरक्षा सदस्य, लेफ्टिनेंट कर्नल बाली-जीएमए, वार्ड निदेशक और सुरक्षा सदस्य वार्ड, फोनरवा के श्री परवान और प्रदीप जी उपस्थित थे। इसमे ब्रिगेडियर अशोक हक, अध्यक्ष एवीआरडब्ल्यूए वाईस चेयरमेन अनिता अरोड़ा ने भाग लिया।
18,052 total views, 2 views today