नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा, 15 अगस्त।

आजादी के अमृत वर्ष में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस लाईन गौतमबुद्धनगर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी, देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने उसे मजबूत बनाने में योगदान करने की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन के दौरान पुलिस कमिश्नर ने अमर शहीदों के बलिदान को याद किया और सभी पुलिसकर्मियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित होकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की सुरक्षा एवं अखंडता और एकता को अधिक मजबूत बनाने में योगदान देने के लिये प्रेरित किया।
ध्वजारोहण के उपरांत उनके द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न विभागों/कार्यालयों/थानों/पीआरवी व फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 77 पुलिस अधिकारियो/पुलिसकर्मियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह/पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह/प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिनमें एसीपी रजनीश वर्मा को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह प्लेटिनम, एसीपी अरविंद कुमार को प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, एसीपी सूर्यकुमार सिंह(लिपिक) को पुलिस पदक, गोपनीय निरीक्षक श्रीमती कामिनी राठौर को पुलिस पदक, निरीक्षक (लिपिक) सुनील गुलाटी को प्रशंसा चिन्ह सिल्वर (सेवाभिलेख), स्वॉट टीम प्रभारी निरीक्षक यतेन्द्र कुमार को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया गया।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में उत्कृष्ट/ सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/पुलिस कर्मियों को क्रमशः 01 प्लेटिनम, 03 गोल्ड, 16 सिल्वर डिस्क प्रदान किये गये। इसके साथ ही पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण योगदान व सहयोग के लिये 34 ग्राम चौकीदारों तथा 33 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह व सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण द्वारा कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने आप को बलिदान करने वाले निरीक्षक स्व0 सुबोध कुमार, है0का0 स्व0 बिजेन्द्र कुमार व आरक्षी स्व0 सुनील भाटी के परिजनों से मुलाकात कर पुलिस विभाग में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिये आभार प्रकट करते हुए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री बबलू कुमार, सभी डीसीपी,सभी एडीसीपी, सभी एसीपी व अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

 5,651 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.