नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : नई पहल और सेक्टर 55 आर डबल्यू ए के कवि सम्मेलन मे निकली काव्यधारा से मंत्र मुग्ध हुए श्रोता

1 min read

नोएडा, 28 अगस्त।

कहावत हैं कवियों की कलम वो काम कर सकती है जो तलवार नहीं कर पाती l ऐसा ही कुछ प्रभाव देखने को मिला जब नोएडा सेक्टर 55 के कम्यूनिटी सेंटर में देश के विख्यात कविगण अपनी कविताओं का पाठ कर रहे थे l

रविवार की शाम सांस्कृतिक चेतना को समर्पित संस्था नई पहल एवं सेक्टर 55 आरडब्ल्यूए द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन बेहद सफल रहा l युवा कवि विनोद पाण्डेय के संचालन में देश के नामचीन कवियों के साथ नवोदित रचनाकारों की कविताएँ खूब मन से सुनी गयी l कवि सम्मेलन की अध्यक्षता बुलंदशहर से पधारे वरिष्ठ कवि डॉ आलोक बेजान जी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में देश के वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रवादी चिंतक डॉ रामशरण गौड़ जी की उपस्थिति रही l
अन्य कवियों में हापुड़ से आए सुप्रसिद्ध कवि अनिल बाजपेयी ,नोएडा से डॉ इला जायसवाल एवं युवा कलमकार सुमित दुबे ने अपने काव्य-पाठ से कार्यक्रम को यादगार बना दिया l इस सुंदर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ उद्योगपति श्री सत्यनारायण गोयल जी की उपस्थिति पूरे कार्यक्रम तक रही l

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई l उसके बाद नई पहल संस्थापक सदस्य विनोद शर्मा जी ने कवियों का एवं सेक्टर 55 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष श्री गजेंद्र बंसल ,कोषाध्यक्ष के डी शर्मा एवं सेक्रेटरी श्रीकांत बंसल जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही साथ अध्यक्ष श्री गजेंद्र बंसल जी कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और उपस्थित अतिथिगण एवं कवियों का आभार व्यक्त किया l

युवा कवि सुमित दुबे ने अपनी विविध कविताओं से श्रोताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया l युवा प्रतिभा की सभी ने तारीफ़ की l

इला जायसवाल जी ने सुंदर मुक्तकों के साथ-साथ रक्षाबंधन विशेष गीत पढ़कर सबको भावुक कर दिया l उनके काव्य-पाठ पर खूब तालियाँ बजी l

तीसरे नम्बर पर आए डॉ अनिल बाजपेयी जी ने तो महफ़िल ही लूट ली l पहले हिंदी की महत्ता पर फिर स्वतंत्रता सेनानियों के ऊपर बेहतरीन काव्य-पाठ किया l श्रोताओं की तालियाँ रुकने का नाम नहीं ले रहीं थी l

संचालन कर रहे विनोद पाण्डेय अपनी हास्य व्यंग्य क्षणिकाओं से पूरे समय सबको गुदगुदाते रहे और अपने काव्य-पाठ के दौरान “मंत्री जी आने वाले हैं” शीर्षक से व्यंग्य कविता पढ़कर राजनीति व्यवस्था पर शानदार कटाक्ष किया l अंत में डॉ आलोक बेजान जी ने लगभग हर रस की कविताएँ सुनाकर इस आयोजन को यादगार बना दिया l माँ और पिता पर सुनाए गए उनके मुक्तक श्रोताओं के दिल में बस गए l आलोक जी ने सबको हँसाया भी और संवेदना से परिपूर्ण कविताओं द्वारा सच्चा और अच्छा संदेश देकर कार्यक्रम को सफल बनाया जिससे कवि सम्मेलन का सार्थक और पवित्र उद्देश्य भी पूरा हुआ l

मुख्यअतिथि के रूप ने पधारे डॉ रामशरण गौड़ जी ने नई पहल के इस मुहिम को समाज हितकारी और क्रांतिकारी बताया l उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नयी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का और सीखने का अवसर मिलेगा l गौड़ जी ने मंच से अपने उद्बोधन में सभी रचनाकारों को राष्ट्रहित में सृजन करने को प्रेरित भी किया l
सबसे अंत में नई पहल के संस्थापक सदस्य एस सी मिश्रा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और वरिष्ठ पत्रकार एवं नई पहल के संस्थापक सदस्य विनोद शर्मा जी ने संस्था के आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला l

कार्यक्रम में अन्य महनीय उपस्थिति में नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, समाजसेवी मानसिंह चौहान ,वरिष्ठ उद्योगपति पीयूष द्विवेदी ,पूर्व गवर्नर लायंस क्लब सुनील निगम , रिटायर्ड आईएएस गणेश शंकर त्रिपाठी ,फ़ोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, डॉ नरेश शर्मा,उद्योगपति सत्यनारायण गोयल,आर एन श्रीवास्तव, त्रिलोक शर्मा,फ़ोनरवा के पूर्व अध्यक्ष एन पी सिंह,महीपाल सिंह,हरीश त्रिपाठी,मुकुल बाजपेयी,लोकेश त्रिपाठी,पीके गुप्ता,ममता शर्मा,पवन यादव,मानसी सिंह ,दीपक शर्मा,कुलदीप बरतरिया ,परेश गुप्ता जैसे कई और भी महत्वपूर्ण व्यक्ति थे l

 7,635 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.