नोएडा में सेक्टर 113 के पास पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़, मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को दबोचा
1 min readनोएडा, 27 अगस्त।
थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस और महागुन मार्ट सेक्टर 78 नोएडा से एक महिला से फोन छीनकर भाग रहे लुटेरे बदमाशों के बीच थाना क्षेत्र के सेक्टर 113 तिराहा के पास हुई पुलिस मुठभेड के दौरान एक बदमाश विपिन कुमार पुत्र सियाराम निवासी ई-2011, जहांगीरपुरी, थाना जहांगीरपुरी नई दिल्ली वर्तमान निवासी ग्राम बरौला गली नं0 5, रागिनी पार्क नोएडा को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में व एक अन्य बदमाश राहुल पुत्र राजन सिन्हा निवासी ग्राम मुर्बार पोस्ट नगला जुझार थाना गोंडा जिला अलीगढ़ वर्तमान निवासी ग्राम बरौला गली नं0 5, रागिनी पार्क नोएडा को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, महिला से छीना हुआ मोबाइल फोन वीवो कंपनी, 01 मोटरसाइकिल नं0 यूपी 86 एक्स 0264 व दूसरे बदमाश के कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
4,191 total views, 2 views today