नोएडा आपके द्वार में रायपुर पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, सुनी जनता की समस्याएं
1 min readनोएडा, 26 अगस्त ।
नोएडा प्राधिकरण ने गांवों की दशा सुधारने के लिए नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम शुरु किया है उसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। इस कड़ी में गुरूवार को सभी अधिकारी सीजीएम राजीव त्यागी के नेतृत्व में रायपुर गांव पहुंचे। इस गांव में सभी विभागों से जुड़ी 28 समस्याएं मिली। सबसे ज्यादा शिकायतें सीवर लाइन की सफाई, टूटे मेनहोल के ढक्कन बदले जाने, सीवर के चेंबर बनाने व बंद नालियों को खोलने की मांग की गई। गांंव में गली नंबर और मकान नंबर की व्यवस्था लागू करने की मांग फिर से दोहराई गई।
नोएडा प्राधिकरण के सीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि गांव में 95 लाख रूपये की लागत से सिविल और इलेक्ट्रिकल्स और मेंटिनेंस विभाग के 5 कार्य पूरे कराए जा चुके हैं। इसके अलावा एक करोड़ 81 लाख रूपये के तीन कार्यों को कराया जाना है। गांव में इस समय 294 एलईडी लाइटें लगी हैं। इससे ग्रामीण बेहद खुश हैं। गांव के निकट गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स की तर्ज पर एक शापिंग कांप्लेक्स बनाने की मांग भी अधिकारियों से की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं उन्हें पानी के कनेक्शन दे दिए जाएंगे तो बर्बादी को रोका जा सकेगा। कई जगह गांंव में नाली को सीवर में डाला गया है। इसे रोकने की बात भी अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने उठाई। गांव के सामने से निकलने वाले रास्ते पर यमुना पुश्ते पर दो गति अवरोधक लगाए जाएं इससे दुर्घटना को रोका जा सकेगा।
4,507 total views, 2 views today