सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी को ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने दिया ज्ञापन
1 min readनई दिल्ली, 27 अगस्त।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुशील कुमार जैन, अमित जैन एवं सुमिता मलिक, रिषभ ईशान आदि के साथ मथुरा की सांसद श्रीमती हेमामालिनी जी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचा
प्रतिनिधि मंडल ने सांसद महोदया को सर्राफा संबंधी एक ज्ञापन भी दिया जिसमें छोटे एवं मध्यम ज्वेलर्स एवं स्वर्णकार को 50 ग्राम की मात्रा में बैंक वाला सोना बुलियन उपलब्ध कराए जाने की मांग सरकार से की गई है।
इस संबंध में सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी को अपना ज्ञापन देते हुए आल इंडिया ज्वेलर्स & गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि छोटे एवं मध्यम ज्वेलर्स एवं स्वर्णकार को बैंक में से या बाजार में 50 ग्राम की बार के रूप में बुलियन उपलब्ध कराया जाए। क्योंकि छोटे एवं मध्यम ज्वेलर्स और स्वर्णकार को अक्सर कम मात्रा में बुलियन की जरूरत पड़ती है जो कि अभी नॉमिनेटेड एजेंसिस या बैंक उपलब्ध नहीं कराते है जिसकी वजह से उन्हें हालमार्क वाले गहने बनाने में भारी परेशानी हो रही है ।
इस संबंध में बात करते हुए सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भरोसा दिलाया कि वह हमारे ज्ञापन को पढ़कर उसको आगे वित्त मंत्रालय में भेजकर हमारी वित्त मंत्री भारत सरकार से इस बात को पहुचाने हेतु और उस पर अग्रिम कार्यवाही हेतु एक मुलाकात आने वाले समय में कराने कि कोशिश करेंगी।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन भारतवर्ष के छोटे एवं मध्यम ज्वेलर्स का शीर्ष संगठन है। पिछले काफी समय से छोटे एवं मध्यम ज्वैलर्स लगातार इस बात को उठा रहे हैं कि उनको बैंक से 50 ग्राम या उसके आसपास बार के रूप में सोना नहीं मिलता है जिस वजह से छोटे एवं मध्यम ज्वेलर्स को मजबूरी में बाजार से मेटल खरीदना पड़ता है जो की शुद्धता की कसौटी पर ठीक नहीं मिलता है ऐसी स्थिति में सरकार को 24 कैरेट गोल्ड के हॉलमार्क को भी मेंनडेटरी करना चाहिए।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी का समय देने पर धन्यवाद किया।
3,945 total views, 4 views today