नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नई दिल्ली/एनसीआर, 7 सितंबर।

 9 और 10 सितंबर 2023 को दिल्ली में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मि और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों तथा आम जनता की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं तीन दिन यानि 8 से 10 सितंबर 2023 तक सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से प्रातः 04:00 बजे से शुरू होंगी। प्रातः 06:00 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर तथा प्रातः 06:00 बजे के बाद सभी लाइनों पर ट्रेनें पूरे दिन सामान्य समय-सारिणी के अनुसार चलेंगी।

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर दो दिन रहेगी पाबंदी

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस अवधि (8 से 10 सितंबर) के दौरान सभी मेट्रो स्टेशन आम जनता के लिए खुले रहेंगे। सुरक्षा कारणों की वजह से केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 09 और 10 सितंबर 2023 को यात्रियों को चढ़ने/ उतरने की अनुमति नहीं होगी।

हालांकि, वी.वी.आई.पी. प्रतिनिधि मंडलों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए 9 और 10 सितंबर को जरूरत पड़ने पर सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर नई दिल्ली जिले में कुछ स्टेशनों पर प्रवेश/ निकास को सीमित अवधि के लिए रेगुलेट किया जा सकता है।

पार्किंग:

नई दिल्ली जिले में पड़ने वाले तीन मेट्रो स्टेशनों को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगी। इन तीन स्टेशनोंसुप्रीम कोर्टपटेल चौक और राम कृष्ण आश्रम मार्ग पर पार्किंग 8 सितंबर 2023 को प्रातः 04:00 बजे से 11 सितंबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेगी।

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों से अपील करती है कि वे अफवाहों का शिकार हुए बिना मेट्रो सेवाओं के सुचारू संचालन में हर संभव सहयोग करें और स्टेशन कर्मचारियों के निर्देशों तथा प्राधिकारियों द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।

मेट्रो सेवाओं के बारे में नियमित अपडेट के लिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे डीएमआरसी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल @officialDMRC को X (पूर्व में ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित ‘दिल्ली मेट्रो रेल ऐप’ और www.delhimetrorail.com वेबसाइट पर फॉलो करें। साथ ही यात्रियों को मेट्रो में यात्रा के लिए क्यूआर टिकटों की बुकिंग के लिए ‘डीएमआरसी ट्रैवल ऐप’ का उपयोग करने की भी सलाह दी जाती है जिससे टिकट काउंटरों पर जाने व कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

 4,445 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.