नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : भारतीय किसान परिषद का आंदोलन लिखित समझौते के बाद स्थगित, सीईओ खुद किसानों के बीच पहुंचे

1 min read

नोएडा, 19 सितंबर।

नोएडा प्राधिकरण कार्यालय  के बाहर चल रहा भारतीय किसान परिषद का धरना अक्टूबर तक स्थगित हो गया है। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम और भारतीय किसान परिषद की अध्यक्ष सुखबीर पहलवान के बीच हुए लिखित समझौते के बाद यह घोषणा की गई है। इस घोषणा में सबसे महत्वपूर्ण मांग यह मानी गई  है कि हर किसान को 10% जमीन प्राधिकरण देगा। परिषद ने इस घोषणा के साथ यह भी चेतावनी दी है यदि अक्टूबर माह के अंत तक लिखित में दिए गए वादे पर प्राधिकरण खरा नहीं उतरा तो किसान परिषद 24 घंटे के अंदर प्राधिकरण के मिनी सचिवालय पर लॉक लगा देगी।

परिषद के अध्यक्ष खलीफा सुखबीर ने कहा कि किसान परिषद की वर्षों की मेहनत रंग लाई और अब 10 परसेंट का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय किसान परिषद का सातवां आंदोलन प्राधिकरण पर 16 जून 2023 से चल रहा था । जिसके मद्दे नजर किसानों ने 21 सितंबर 2023 को प्राधिकरण की संपूर्ण लॉकडाउन का आह्वान किया था ।
उसको देखकर प्राधिकरण अधिकारियों के हाथ पैर फूले हुए थे। 21 को राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। इसी वजह से सोमवार को प्राधिकरण अधिकारियों ने किसान परिषद को मंगलवार के लिए  वार्ता का निमंत्रण दिया था।
जिसे किसान साथियों ने स्वीकार किया और इसी के तहत आज किसान परिषद की मीटिंग अधिकारियों से बोर्ड रूम में 1:00 बजे शुरू हुई।
इसमें काफी गहमा-गहमी के बाद सीईओ नोएडा डॉ लोकेश एम ने कहा कि आपकी मांगे जायज है और हम 10% व 64.7 % 1997 से देने की सहमति जताते हैं, और अग्रिम बोर्ड बैठक में इसका निर्णय ले कर के शासन स्तर पर भेजा जाएगा ।
इसके साथ-साथ आबादी निस्तारण मूल 5 परसेंट के प्लाट, व 5% के प्लाट में कमर्शियल गतिविधि के संबंध में भी सकारात्मक वार्ता रही।
इसके तत्पश्चाप खलीफा सुखबीर खलीफा ने नोएडा सीईओ से आग्रह किया कि आप किसानों को मध्य चलिए और उनकी मांगों के बारे में बताइए। सीईओ नोएडा किसानों के मध्य में आए और किसानों की बात की। खलीफा जी ने सर्वसम्मति से धरने को अक्टूबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया और अधिकारियों से कहा कि आपको अक्टूबर तक का समय दिया जाता है। यदि काम नहीं होते तो किसान परिषद मिनी सचिवालय नोएडा को बंद करने की क्षमता 24 घंटे रखता है।

 15,284 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.