नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 21 सितंबर।

सांसद गौतमबुद्धनगर डा. महेश शर्मा के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्धनगर से लगभग 580 से भी अधिक महिलाओं कोबुधवार को नवनिर्मित संसद भवन का भ्रमण करने का अवसर मिला एवं इस लोकतांत्रिक मंदिर की लोकसभा व राज्यसभा संसद की चर्चा को प्रत्यक्ष रूप से सुनने व देखने का अनुभव प्राप्त हुआ। पूर्ण भ्रमण के पश्चात् महिलाओं में एक नई उमंग व एक नया विश्वास जो कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित अध्यादेश (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) महिला आरक्षण बिल हेतु व इस नई ऐतिहासिक मजबूती को महिलाओं ने तहेदिल से स्वागत कर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर महिलाओं ने अपनी खुशी कुछ इस प्रकार जाहिर की, जिसमे खुर्जा विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने प्रधानमंत्री जी को इस प्रस्तावित अध्यादेश के लिये नमन किया और विश्वास दिलाया कि भारत की मातृशक्ति का आशीर्वाद एवं स्नेह उनके साथ हमेशा रहेगा। वहीं आगे श्रीमती नसीम जैदी ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस भव्य नवनिर्मित संसद भवन के लिये आभार प्रकट किया व महिलाओं को एक नई मजबूती के लिये धन्यवाद दिया।

दूसरी तरफ नोएडा विधानसभा से श्रीमती रजनी सैनी जी ने महिला सशक्तिकरण के इस प्रस्ताव का स्वागत कर माननीय प्रधानमंत्री जी का कोटि-कोटि नमन किया और उसी श्रेणी में श्रीमती रजनी तोमर एवं श्रीमती शारदा चतुर्वेदी ने 140 करोड़ देशवासियों के प्रेरणास्त्रोत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को नारी वंदन अधिनियम को लाये जाने के लिये उनका हार्दिक अभिनन्दन किया।

इस अवसर में विधायक खुर्जा श्रीमती मीनाक्षी सिंह, चेयरमैन दादरी श्रीमती गीता पंडित, चेयरमैन गुलावठी, श्रीमती कुसुम सिंघल, गौतमबुद्धनगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रजनी तोमर, नोएडा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शारदा चतुर्वेदी, गिरिजा सिंह, डा. उमा शर्मा, डा. पल्लवी शर्मा, श्रीमती शशि शर्मा, सविता शर्मा, माधवी शर्मा, संगीता मिश्रा, श्रीमती संध्या झा, श्रीमती नीलाक्षी, श्रीमती वनजा यूनिकृष्णनन, डा. रितु वोहरा, डा. सारिका चंद्रा, सुप्रिया त्रिवेदी, सपना आनंद, निष्ठा तिवारी, श्रद्धा तिवारी, सुचिता तिवारी, शिवनी शरद, सरोज दूबे डा. सुमिता मिश्रा, रेनू झा, दीपिका जुआल, रितु दुआ, नीलम गुप्ता, बबीता रानी, पुष्पा भट्ट, सोनिका अत्री, छाया राय, मधु मेहरा, सपना, महक, रेनू पाल, आरती दूबे, मीरा मिश्रा, पूनम सिंह, अंजना त्यागी, वंदना शर्मा, मनोरमा, नीतू गर्ग, देवेन्द्री, उमा देवी, नसीम जैदी, किरन देवी, मीना कुमारी, नीतू कुमारी, पायल, गौरी, अंशु अग्रवाल, नीलम दीक्षित, वर्तिका भारद्वाज, रचना गुप्ता, खुशबू चौहान, उमा देवी, उषा देवी थापा, संगीता तिवारी, दीपाली दीक्षित, गीता, प्रीती भारद्वाज, पारूल बंसल, गीता सोलंकी, माया रावत, रेनू अग्रवाल, उमावती दूबे, स्मित त्रिपाठी, नंदनी सिंह, रजनी सैनी, निधि गर्ग, आरती कोचर, राजेश्वरी त्यागराजन, गीता, रश्मि रानी, रूचिका विश्वास, शिखा शर्मा, कल्पना, परिमित कौर, आदि काफी संख्या में महिलायें उपस्थित रही।

 14,825 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.