नोएडा : बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने अनुसूचित बस्ती में शुरू किया सम्पर्क अभियान
1 min read
नोएडा, 26 सितंबर।
ग्राम छलेरा मे भाजपा नोएडा महानगर द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को अनुसूचित बस्ती सम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया। इस सेवा पखवाड़ा में मुख्य अतिथि ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे। इस दौरान आयोजित चौपाल में मनोज गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे अनुसूचित वर्ग एवं गरीबों के लिए सभी लाभकारी योजनाओं के बारे में गाँव के लोगो को विस्तृत से जानकारी दी तथा लोगों से निवेदन किया कि वह इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा की मोदी सरकार पिछले 9 साल से लगातार अनुसूचित एवं गरीब लोगों के लिए कार्य कर रही है और हम आपके बीच में सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए आए हैं, मुझे विश्वास है कि आप अधिक से अधिक संख्या में इन योजनाओं का लाभ उठाएंगे।
इस जनसंपर्क के दौरान बस्ती के लोगो ने संपर्क टोली का पुष्प वर्षा एवम फूल माला से स्वागत किया तथा मोदी सरकार एवम योगी सरकार का आभार व्यक्त किया।
यह अभियान आज 26 सितम्बर से 2अक्टूबर तक चलेगा।
आज के कार्यक्रम में अभियान प्रमुख गिरीश कोटनाला, महामंत्री उमेश त्यागी, गिरिजा सिंह, सूरजपाल राणा, हरिओम जाटव, इंद्रजीत जाटव, अर्जुन गौतम, अजय गौतम, पुष्कल गुप्ता, राजकुमार चौहान, दिनेश चौहान, प्रेमचंद गौतम, सुभाष चौहान, रेनू बाला शर्मा, किरण कुशवाहा, सुशील कुमार, सरिता सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
11,717 total views, 2 views today