नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा: भाकियू की महापंचायत में महिलाओं ने संभाली कमान, बोली हमे हमारा हक चाहिए

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 11 अक्टूबर।

भारतीय किसान यूनियन के तीसरे दिन बुधवार को धरने पर महिलाओं द्वारा पंचायत का संचालन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्रीमती पीतो प्रधानी याकूदपुर एवं संचालन अंशुल कसाना एवं सुरजीत कौर ने किया।

श्रीमती अंजु नागर ने कहा प्राधिकरण किसानों के साथ अन्याय कर रहा है किसानो को हक दे नहीं रहा। प्राधिकरण किसानों को 10% प्लॉट और 64.7 प्रतिशत का मुआवजा तुरंत वितरण कर दे वरना धरना दिन रात चलता रहेगा और हम महिलाओं का पूरा समर्थन इनके साथ है। उन्होंने कहा कि किसान के बच्चों को गौतम बुद्ध नगर के स्कूलों में 50 परसेंट का कोटा अनिवार्य होना चाहिए सोनिका खटाना ने कहा गौतम बुद्ध नगर के युवाओं के लिए रोजगार मेले लगाने चाहिए गांव की आबादियों का निस्तारण तुरंत कर देना चाहिए जिन गांव के किसानों ने अपने गांव में आबादी घेर रखी है उन्हें यथा स्थिति छोड़ देना चाहिए किसानों के लिए हॉस्पिटलों में ओपीडी फ्री होनी जिन गांव का विस्थापन हो रहा है उन गांवों को 100 मीटर प्लॉट कम से कम और ज्यादा से ज्यादा प्लॉट मिलना चाहिए जहां पर विस्थापित गांव को बसाया जाए वहां पर सभी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

इस मौके पर तुगलपुर वाजिदपुर चपरगढ़ जुनेदपुर नगला हुकम सिंह घरबरा अलीगढ़ झुप्पा महमूदपुर गुर्जर याकूदपुर मोहियापुर दलूपुरा गुलावली नवादा दनकौर गांव की महिलाएं भागीरथी में मेंमबती महेंद्री कृष्ण धननी गीता सरोज बसंती सरिता अनीता पूनम रीना माया बबली बबीता सानू शीला नीतू सविता मुनदर विमला कुसुम गीता कृष्ण ओमवती जगवती कविता राजकला शांति बृजेश महेश मोहरी शकुंतला सविता संध्या मंजू नागर क्रांति भागीरथी शारदा मुनेश रेखा शकुंतला प्रियंका खटाना सोनिका खटाना निर्मला खटाना जगवती देवी सुदेश विमल बर्फी ज्योति शकुंतला आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।

 3,051 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.