ग्रेटर नोएडा में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा, 15 घण्टे में सुलझा केस
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 1 सितम्बर।
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना बीटा-2 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मित्रा सोसाइटी के पीछे, सर्विस रोड के पास हुई बुधवार को हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 01 बदमाश विकास चौधरी निवासी अनूपशहर, बुलंदशहर को पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण घायल अवस्था में व 02 अन्य बदमाशों देवेंद्र निवासी अनूपशहर, बुलंदशहर व सुनील निवासी अनूपशहर, बुलंदशहर को पीछा करके गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 01 पिस्टल मय कारतूस, मोटरसाइकिल, 02 तमंचे मय कारतूस बरामद किये गये है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। तीनों बदमाशों ने विगत रात्रि को सुनील अग्रवाल से झड़प होने पर उनको पिस्टल से गोली मार दी थी। जिसमें इलाज के दौरान सुनील अग्रवाल की मृत्यु हो गई थी। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग स्वर्ण नगरी से (जहां पर किराए के मकान में रहते है।) सेक्टर 59 जाने के लिए निकले थे। रास्ते में मित्रा सोसाइटी के पास स्वीगी और जोमैटो के कुछ राइडर खड़े थे, जिनको देखकर हम लोग खाने के विषय में पूछने लगे। इसी बीच रेस्टोरेंट के नौकर से स्विगी के राइडर की बहस हो रही थी। जिस पर हम लोग भी शराब के नशे में होने के कारण वहां चले गए। वहा नौकर से कहासुनी गाली-गलौच हो गई तब उसने अपने मालिक को बुलाया तो मालिक से भी कहा-सुनी हो गई। जिस पर शराब के नशे में हम लोगों ने उसे गोली मार दी और फिर सेक्टर 59 की ओर चले गए। पूछताछ में बदमाशों द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया है। पुलिस द्वारा बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
7,697 total views, 2 views today