एनईए अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी, औद्योगिक क्षेत्र की नाकेबंदी से करोड़ों का नुकसान
1 min read
नोएडा, 2 सितंबर,
नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को पत्र लिखकर किसानों के आंदोलन की वजह से औद्योगिक सेक्टरों की लगातार नाकेबंदी से ्हो रहे नुकसान से उन्हें अवगत कराया है।
नोएडा एंटर प्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने अपने पत्र में कहा है कि लगातार औद्योगिक सेक्टरों की नाकेबंदी से न तो कच्चा माल कंपनियों में आ पा रहा है और ना ही तैयार माल बाहर जा पा रहा है। यही नहीं कई औद्योगिक इकाईयों में कर्नचारी तक अपनी कंपनी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे उद्यमियों का हर रोज करोड़ों रूपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आदेश से पहले संबंधित इकाइयों व हमारी संस्था को पूर्व में सूचित कर दिया जाए तो इससे नुकसान कम होगा। आगे से इस तरह की परिस्थितियों पर ठोस कदम उठाने की मांग विपिन कुमार मल्हन ने की है।
2,322 total views, 2 views today