नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा: पार्किंग में खड़ी गाड़ी को गुलेल से शीशा तोड़कर लैपटॉप उड़ाने वाला गैंग गिरफ्त में, 2 सदजयों से 21 लैपटॉप बरामद

1 min read

नोएडा, 9 नवम्बर।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर रेट के थाना 113 में एक ऐसा गैंग पुलिस के हाथ लगा है जो गुलेल से शीशा तोड़कर गाड़ी में रखे हुए लैपटॉप उड़ा लेता था इस इस गैंग के दो सदजयों से से 21 लैपटॉप बरामद किए गए हैं यह ऐसी जगह पर गाड़ियों को निशाना बनाते थे जहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा ना हो याद रखिए भविष्य में जहां भी आप गाड़ी पार्किंग करें वहां यह जरूर देखने की वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं ऐसी जगह पर ऐसे अपराधियों की नजर टिकी हुई है।

एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा, नोएडा/एनसीआर क्षेत्र में कारो के शीशे तोड़कर लैपटॉप व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले संगठित ठक-ठक गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार, कर लिए गए हैं। इनके कब्जे से नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये 21 लैपटॉप, 3 लैपटॉप चार्जर, 1 चोरी का आईकार्ड, चोरी की घटना मे प्रयुक्त 2 गुलेल मय गुलेल मे प्रयोग की जाने वाली 9 स्टील की गोलियां व 1 मोटर साइकिल बरामद की गई है।

घटना का विवरण

एडीसीपी अवस्थी के अनुसार थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत 6 मुकदमा वादियों द्वारा विभिन्न दिनांको में थाना सेक्टर-113 पर उपस्थित आकर सूचनाएं दी कि उनकी सड़क किनारे खडी कारो के शीशे तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा उनकी कारो से लैपटॉप चोरी किये गये है। जिनके संबंध मे थाना सेक्टर-113 पर 1.मु0अ0सं0-276/2023 धारा 379, 427 भादवि 2.मु0अ0सं0-342/2023 धारा 379 भादवि 3.मु0अ0सं0-401/2023 धारा 379, 427 भादवि 4.मु0अ0सं0- 440/2023 धारा 379, 427 भादवि 5.मु0अ0सं0-449/2023 धारा 379 भादवि व 6.मु0अ0सं0-455/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुए थे।

कार्यवाही का विवरण:

एडीसीपी ने बताया कि 8 नवम्बर 2023 को थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा एफएनजी रोड पर रात्रि के समय चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1.पप्पू यादव पुत्र सुनील यादव 2.बिट्टू कुमार उर्फ मानव पुत्र साधूलाल को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस रजि0 नं0 DL 3 SCN 2231, 02 बैग व 01 गत्ते की पेटी से कुल चोरी की विभिन्न घटनाओं से संबंधित 21 लैपटॉप, तीन लैपटाप चार्जर, चोरी का आईकार्ड, घटना में प्रयुक्त दो गुलेल व गुलेल में प्रयोग की जाने वाली 09 स्टील की गोलियां बरामद हुई है। बरामद हुए लैपटॉप थाना सेक्टर-113 पर पंजीकृत 1.मु0अ0सं0-276/2023 धारा 379, 427 भादवि 2.मु0अ0सं0-342/2023 धारा 379 भादवि 3.मु0अ0सं0-401/2023 धारा 379, 427 भादवि 4.मु0अ0सं0- 440/2023 धारा 379, 427 भादवि 5.मु0अ0सं0-449/2023 धारा 379 भादवि व 6.मु0अ0सं0-455/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। अभियुक्तों से की गई पूछताछ से थाना सेक्टर-58 नोएडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-382/2023 धारा 379 भादवि 2.मु0अ0सं0-303/2023 धारा 379, 427 भादवि 3.मु0अ0सं0-394/2023 धारा 379, 427 भादवि और थाना सेक्टर-49 नोएडा पर पंजीकृत 1.मु0अ0सं0-397/2023 धारा 379 भादवि 2.मु0अ0सं0-457/2023 धारा 379 भादवि0 से सम्बन्धित कारो से लैपटॉप चोरी की घटनाओ का भी अनावरण हुआ है।

पूछताछ का विवरणः

अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में पाया गया कि दोनो अभियुक्त कारो का शीशा तोड़कर कीमती सामान व लैपटॉप चोरी करने वाले गैंग के सक्रिय सदस्य है, जिनके द्वारा थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कारो के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी किये जाने की उपरोक्त 6 घटनाओं का अनावरण हुआ है एवं चोरी की घटनाओं से संबंधित लैपटॉप, चार्जर, आईकार्ड, बरामद हुए है। इसके अलावा थाना क्षेत्र सेक्टर-49 नोएडा में पंजीकृत 02 अभियोगो से संबंधित व थाना सेक्टर 58 नोएडा में पंजीकृत 3 अभियोगो से संबंधित घटनाओं का इकबाल किया गया है जिनमें चोरी किये गये लैपटॉपो को अभियुक्तों द्वारा बेच दिया जाना बताया गया है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.पप्पू यादव पुत्र सुनील यादव निवासी ग्राम ओलीपुर, थाना जरसैन, जिला मधुबनी, बिहार वर्तमान निवासी म0नं0-520, गली नं0-6, ई-ब्लाक संगम विहार, थाना संगम विहार, दिल्ली उम्र 19 वर्ष।
2.बिट्टू कुमार उर्फ मानव पुत्र साधूलाल निवासी मकान नंबर 704, गली नंबर 7 सी, ई- ब्लाक संगम विहार, थाना संगम विहार, दिल्ली उम्र 27 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

1.सर्वेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-113
2.उ0नि0 नवीन तोमर थाना सेक्टर-113
3.उ0नि0 अंकित शर्मा थाना सेक्टर-113
4.उ0नि0 रविन्द्र पंवार थाना सेक्टर-113
5.उ0नि0 पंकज सिंह थाना सेक्टर-113
6.हे0का0 नरेन्द्र सिंह थाना सेक्टर-113
7.हे0का0 रोहित सोम थाना सेक्टर-113
8.हे0का0 उपेन्द्र कुमार थाना सेक्टर-113
9.हे0का0 ललित अत्री थाना सेक्टर-113
10.का0 निशान्त थाना सेक्टर-113
11.का0 रोहित थाना सेक्टर-113
12.का0 यशवंत थाना सेक्टर-113

 4,214 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.