नोएडा के शनि मंदिर से सुबह 8 बजे निकलेगी शोभायात्रा,काल भैरव नाथ और काली मां की मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा
1 min read
नोएडा, 4 सितम्बर।
श्री सिद्ध पीठ शनि मन्दिर नौएडा के प्राँगण मे 04 सितम्बर 2021 को समय प्रातःकाल 8:00 बजे से शोभा यात्रा शनि मन्दिर के सामने यमुना पुस्ता से प्रारंभ होकर गौतम बुद्ध जी की मूर्ति से सैक्टर 15 ए के सामने से होकर डी.एन.डी. टोल प्लाजा से वापिस यू टर्न लेकर पुस्ता से होते हुए मन्दिर मे पहुँचना है, उसके उपरांत बाबा काल भैरव नाथ एवँ काली माँ की मूर्तियो को प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजमान करने का कार्यक्रम है,
मंदिर समिति के अध्यक्ष ठाकुर मान सिंह चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम मे श्री आलोक सिहँ जी पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर, डा.महेश शर्मा जी मा.साँसद गौतमबुद्ध नगर, श्री पँकज सिहँ जी मा.विधायक नौएडा, श्री नवाब सिहँ नागर जी मा.राज्य मँत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती विमला बाथम जी अध्यक्षा महिला आयोग उत्तर प्रदेश, श्री मदन चौहान जी पूर्व मँत्री उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त अन्य नौएडा के सभी गणमान्य बन्धुओं का आगमन सुनिश्चित है।
24,284 total views, 4 views today