नोएडा सेक्टर 34 में कैम्प, 515 लोगों को मिली होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम -30, आर डब्ल्यू ए ने किया आयोजन
1 min readनोएडा, 4 सितम्बर।
फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 द्वारा केंद्रीय होमियोपैथी अनुसंधान संस्थान,आयुष मंत्रालय के सहयोग से शनिवार को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 के प्रांगण में नि:शुल्क होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि कोरोना काल में लोगों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी की दवा आर्सेनिक एल्बम 30 सी अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। लोग बढ़-चढ़कर इसका उपयोग कर रहे हैं और होमियोपैथी की दवा होने के कारण इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि 515 निवासियों को होम्योपैथी आर्सेनिक एल्बम 30सी का वितरण कर सेवन विधि के बारे में भी विस्तार से बताया गया कि वयस्कों को चार-चार गोली सुबह खाली पेट लेनी है तथा छोटे बच्चों को 2 गोली देनी है,आधा घंटा पहले तथा आधा घंटा बाद तक कुछ नहीं खाना पीना है। दवा 3 दिन ही लेनी है। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा,डॉ भावना रस्तोगी, अजय श्रीवास्तव,मंजू ब्रिजेश,अर्पिता कपूर,ममता शर्मा, निशा,विक्की, राकेश,राजेश, धर्मावती आदि उपस्थित रहे।
2,801 total views, 2 views today