ग्रेटर नोएडा : गौरक्षा हिन्दू दल के संस्थापक वेद नागर ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ थाना बादलपुर में शिकायत दर्ज कराई
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 15 नवम्बर।
बीजेपी नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के संस्थापक अध्यक्ष वेद नागर ने समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा सनातन धर्म के लोगों को अपमानित करने के लिये मॉ लक्ष्मी जी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहूचाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वेद नागर ने स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी की मांग की है।
बुधवार को भाजपा नेता व संस्थापक अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना अध्यक्ष बादलपूर को ज्ञापन देकर स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ़्तारी की माँग की। वेद नागर ने बताया कि सनातन धर्म की भावनाओं को एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपमानजनक बयान देकर ठेस पहूचाने का कार्य किया है जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सनातन धर्म के देवी देवताओं व ग्रन्थों पर पहले भी आपत्तिजनक बयान स्वामी प्रसाद मौर्य ने देकर भावनाओं को भड़काकर अशान्ति का माहौल बनाने की कोशिश की है। वेद नागर ने कहा एक बार फिर माँ लक्ष्मी जी को लेकर उनके हाथों समेत पुजा का विरोध किया है जिसे सनातन धर्म बर्दाश्त नहीं करेगा। स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दू धर्म से अलग किसी ओर समुदाय के ऊपर टिप्पणी क्यों नहीं करता उनको पता है उनको उनकी भाषा में समझा दिया जायेगा ऐसे राजनीति के दलालो को धर्म के ऊपर टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया है।
वेद नागर ने माँग करते हुए कहा सनातन धर्म के ऊपर टिप्पणी करने वाले ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नही है। ऐसे लोग देश ओर धर्म दोनों के लिये ख़तरा है इस लिये स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान की गम्भीरता को देखते हूये तत्काल देशद्रोही गतिविधियों जेसी धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तार किया जाये। अगर स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो सनातन धर्म के लोग व सभी संगठन रोड़ों पर विरोध प्रदर्शन कर गिरफ़्तारी की माँग करेंगे। साथ में जिला अध्यक्ष योगी पंडित सतीश बीडीसी दीपक नागर आनन्द भगत जी टोनी गूर्जर लखन नागर भुरा त्यागी अशोक भाटी बँटी गूर्जर विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
40,472 total views, 2 views today