नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा/ग्रेटर नोएडा, 17 नवम्बर।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कई मुख्यमार्गों के लिए19 नवम्बर की शाम और 20 नवम्बर की सुबह रूट डायवर्जन की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

छठ पूजा के अवसर पर महामाया फ्लाई ओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिन्दी कुंज मार्ग तथा हिन्डन पुल कुलेशरा पर दिनांक 19.11.2023 से 20.11.2023 तक भारी वाहनों का आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगा तथा आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जा सकता है। डायवर्जन निम्नानुसार किया जायेगा-

1- ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले भारी वाहनों का चरखा गोलचक्कर से डायवर्जन किया जायेगा, जो डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जा सकेगे तथा आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जायेगा।

2- महामाया फ्लाई ओवर के ऊपर सैक्टर 37 की तरफ से आने वाले मार्ग पर आवश्यकता पडने पर भारी वाहनों का डायवर्जन फ्लाई ओवर समाप्ति पर गऊशाला गोलचक्कर से चरखा गोलचक्कर की ओर किया जायेगा तथा आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जायेगा।

3- हिन्डन कुलेशरा पर सूरजपुर की ओर से फेस-2 जाने वाला भारी यातायात आवश्यकता पडने पर कच्ची सडक तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी इसी प्रकार डायवर्जन किया जायेगा।
4- यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।

 19,326 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.