नोएडा : सेक्टर 146 में मारवाड़ी युवा मंच की गौशाला के शेड का लोकार्पण
1 min read
नोएडा, 19 नवम्बर।
मारवाड़ी युवा मंच नोएडा द्वारा 5 वर्ष पुरानी गौ शाला श्री कृष्ण सुदामा गौरक्षधाम सेक्टर -146 नोएडा के
संस्थापक महंत राम मंगल दास महाराज कोषाध्यक्ष राधा चरण शर्मा के सानिध्य में लगभग 4500 स्क्वायर फीट नवनिर्मित शेड का लोकार्पण दिल्ली प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश बोथरा जी,शाखा अध्यक्ष निलेश सिंघल समाज सेवी विष्णु गोयल ,पुरुषोत्तम तापड़िया, श्याम सुन्दर सोनी,रंजू माथुर, श्रेया शर्मा,छाया अग्रवाल,अनिल गोयल, कपिल लखोटिया,दिनेश चांडक,मनोज अग्रवाल, कृष्णा सोनी,मोहित माहेश्वरी,निखिल गोयल,विशाल अग्रवाल,मनोज चांडक , तुषार अग्रवाल,गौ सेवा संयोजक गोपाल झंवर, सज्जन गुप्ता,विकास अग्रवाल की उपस्थिति रही।
सभी गौ भक्तो ने गाय माता को हरा चारा , गुड़ और रोटी खिलाकर गोपाष्टमी पर्व मनाया गया सभी ने भंडारा में प्रसाद पाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया। निवर्तमान अध्यक्ष रामरतन शर्मा ने बताया इस गौ शाला मे लगभग 2000 गौ वंश है, मंच परिवार के सदस्य सपरिवार हर अमावस्या को गौ सेवा के लिए आते है।
15,097 total views, 6 views today