ग्रेटर नोएडा :सोनी वेयरहाउस से चोरी हुए डेढ़ करोड़ के कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद, 4 बदमाश गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 19 नवम्बर।
थाना सूरजपुर क्षेत्र गुरुद्वारा रोड़ पर स्थित सोनी वेयरहाउस में घुसकर कीमती कैमरे व कैमरो के लैंस व ईयरबर्डस आदि सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय 4 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सोनी कम्पनी के 60 कैमरे, 13 कैमरा लैंस, 22 मैमोरी कार्ड, 23 ईयर बर्डस (कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त गाड़ी अर्टिगा बरामद की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र गुरुद्वारा रोड़ पर स्थित सोनी कम्पनी के वेयरहाउस से 12 नवम्बर 2023 को अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि 10.00 बजे वेयरहाउस की पीछे की दीवार पर लगी टीन की चादर उखाड़कर सोनी कम्पनी के कैमरे व कैमरो के लैंस व ईयरबर्डस सामान को चोरी कर लिया गया था जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये थी। चोरी के सम्बन्ध में सोनी वेयर हाउस के एक्सीक्यूटिव द्वारा थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 610/2023 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।
पुलिस के अनुसार 18 नवम्बर 2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों 1. माया पटेल उर्फ संदीप पटेल पुत्र जयप्रकाश पटेल 2. सुरेन्द्र कुमार पटेल उर्फ सूर्या पुत्र स्व0 जगदीश पटेल 3. विशाल कुमार सेठ पुत्र मोहन लाल सेठ 4. सूरज बेनबंशी पुत्र संतोष बेनबंशी को एल.जी. गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से सोनी कम्पनी के वेयरहाउस से चोरी हुए सोनी कम्पनी के 60 कैमरे, 13 कैमरा लैंस, 22 मैमोरी कार्ड, 23 एयर बर्डस (कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त कार गाड़ी अर्टिगा रजिस्ट्रेशन नम्बर-यूपी 14 बी डब्लू 7160 व औजार (सब्बल लोहे का, पेचकस व प्लास) को बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है तथा अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ में कुछ समय पहले हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले के कुंड़ली क्षेत्र में पैनासोनिक के वेयर हाउस में चोरी करने की बात स्वीकार की गयी व इसके अलावा अभियुक्त माया पटेल उर्फ संदीप पटेल उपरोक्त द्वारा कर्नाकट के बैगलोर, महाराष्ट्र के मुम्बई में इलैक्ट्रानिक्स वेयरहाउस में चोरी करने की घटना में स्वीकार किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. माया पटेल उर्फ संदीप पटेल पुत्र जयप्रकाश पटेल निवासी सुंगुलपुर पोस्ट गुतवन थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र 26 वर्ष
2. सुरेन्द्र कुमार पटेल उर्फ सूर्या पुत्र स्व0 जगदीश पटेल निवासी ग्राम बोधीपुर थाना निवडिया जनपद जौनपुर उम्र 32 वर्ष
3. विशाल कुमार सेठ पुत्र मोहन लाल सेठ निवासी ग्राम पुरेव थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र 27 वर्ष
4. सूरज बेनबंशी पुत्र संतोष बेनबंशी निवासी ग्राम पुरेव थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र- 19 वर्ष
बरामदगी का विवरण
कब्जे से सोनी कम्पनी के वेयरहाउस से चोरी हुए सोनी कम्पनी के 60 कैमरे, 13 कैमरा लैंस, 22 मैमोरी कार्ड, 23 एयर बर्डस (कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त कार गाड़ी इर्टिगा रजिस्ट्रेशन नम्बर-यूपी 14 बी डब्लू 7160 व औजार (सब्बल लोहे का, पेचकस व प्लास)
4,112 total views, 2 views today