नोएडा : पहले चेक चुराए, फिर उनके जरिये एक लाख 20 हजार रुपये निकाले, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
1 min read
नोएडा, 19 नवम्बर।
थाना फेस 1 नोएडा पुलिस ने चेक चोरी कर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पंजाब नेशनल बैंक का चोरी किया गया एक चेक बरामद किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार शनिवार 18 नवम्बर 23 को थाना फेस-1 पुलिस ने शातिर दिलीप कुमार पुत्र स्व0 राजबल्ल को चिल्ला बोर्डर नोएडा से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी किया गया 1 पंजाब नेशनल बैंक का चैक बरामद किया गया। अन्य अभियुक्त संजय कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 18 नवम्बर 23 को वादी की लिखित तहरीर बाबत अभियुक्तगण 1. दिलीप कुमार 2. संजय कुमार के द्वारा वादी के साथ धोखाधड़ी करके वादी के खाते से 1,20,000 रुपये निकालने के सम्बन्ध मे थाना फेस 1 नोएडा पर मु0अ0सं0 582/23 धारा 420/379 भादवि पंजीकृत किया गया था। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी।
अभियुक्त द्वारा अपने को सागर मोटर्स (टाटा मोटर्स) सेक्टर 5 नोएडा से होना बताकर वैरीफिकेशन के लिये वादी की पत्नी से धोखाधड़ी कर दो ब्लैंक चैक लिये गये तथा वादी की पत्नी व बेटे को सागर मोटर्स सेक्टर 5 नोएडा पर बुलाकर टाटा नैक्सोन गाड़ी बुक करायी गयी तथा सागर मोटर्स सेक्टर 5 नोएडा के बाहर वादी की पत्नी व बेटे को बातो में लगाकर वादी की पत्नी के पर्स से दो चैक चोरी कर लिये गये। अभियुक्तगण द्वारा जो ब्लैंक चैक लिया गया था उससे अभियुक्त दिलीप ने अपने खाते में 1 लाख रूपये ट्रांसफर कर लिये तथा इन्श्योरेन्स के नाम पर भी वादी की पत्नी से अभियुक्त दिलीप व उसके साथी सहअभियुक्त ने 20,000/- रूपये और ले लिये।
5,553 total views, 4 views today