ग्रेटर नोएडा बीटा वन की समस्याओं को लेकर सीईओ के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे अफसर
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 20 नवम्बर।
ग्रेटर नोएडा के बीटा वन से प्रतिनिधिमंडल देवी शरण शर्मा व हरेंद्र भाटी के नेतृत्व में सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मिले तथा सेक्टर की समस्याएं जैसे जगह-जगह लगे गंदगी व कूड़े के ढेर, सीवर ओवरफ्लो, मलवा के ढेर व पीजी जोकि अवैध रूप से सेक्टर में संचालित हो रहे हैं। तथा बीटा प्लाजा व सी ब्लॉक की कैंटीन के सामने बढते अवैध अतिक्रमण, बरगद वाले पार्क सहित सभी पार्कों में सौंदर्यकरण व नये हट बनाने की सुविधाओं के संबंध में मिले।
सीईओ साहब ने सभी समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा मौके पर सीनियर मैनेजर सीवर विभाग विनोद कुमार शर्मा उद्यान विभाग सीनियर मैनेजर नाथोली सिंह स्वास्थ्य विभाग से कुशवाहा ,मनोज चौधरी मौके पर बरगद वाले पार्क में आए तथा सेक्टर की समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान कराने का आश्वासन भी दिया। सेक्टर में पेड़ों की छटाई की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए गए।
इस मौक़े पर देवी शरण शर्मा एडवोकेट, हरेंद्र भाटी समाज सेवी,भीम सिंह भाटी जी,राजेंद्र सिंह दरोगा , पुरन सिंह ,योगेश ,राजवीर सिंह ,नेहपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।*
3,776 total views, 4 views today