गौतमबुद्ध नगर : 11 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र बदले, कई थाना प्रभारी के ट्रांसफर
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 21 नवम्बर।
प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड की सोमवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कई थाना प्रभारियों के स्थानांतरण कर दिए गए हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार निरीक्षक श्री अरविंद कुमार को पुलिस लाइन से थाना बिसरख, निरीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-63 में तैनात किया गया है। निरीक्षक श्री अमरेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना बादलपुर और निरीक्षक श्रीमती सरिता सिंह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से थाना इकोटेक-3 बनाया गया है। इसी तरह निरीक्षक श्री मुनेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बीटा-2,निरीक्षक श्री देवेन्द्र शंकर पांडेय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना कासना, निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी थाना रबूपुरा बनाया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार निरीक्षक श्री सुबोध कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-126,निरीक्षक श्री रामप्रकाश को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-49 बनाया है। निरीक्षक श्रीमती किरण राज सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना और उपनिरीक्षक श्री सुनील कुमार को चौकी प्रभारी जेवर टोल प्लाजा से थानाध्यक्ष थाना जारचा बनाया गया है।
5,717 total views, 2 views today