नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 20 नवम्बर।
वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस पर कवि सम्मेलन रविवार 19 नवंबर 2023 को वीरांगना लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर , “अपनो बुंदेलखंड” नमक संस्था के तत्वावधान में ईशान म्यूजिक कॉलेज सेक्टर 12 नोएडा के सभागार में एक भव्य बुंदेली भाषा का कवि सम्मेलन आयोजित किया गया ।

इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार श्री प्रशांत कुमार मिश्रा I A S द्वारा की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन नोएडा लोकमंच के महासचिव तथा प्रतिष्ठित समाज सेवक श्री महेश सक्सेना द्वारा किया गया ।उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सर्वश्री अदिश जैन ,अवधेश चौबे ,राजन धमौरिया ,राकेश ,पंडित गोविंद नारायण तिवारी, कृष्ण कुमार दीक्षित, डॉक्टर आश्रय सिंह तथा श्रीमती इंदिरा चौधरी आदि ने इस आयोजन को सफल बनाया। श्री महेश सक्सेना जी ने इस आयोजन के औचित्य तथा महत्व पर प्रकाश डाला।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता तथा नेता श्री राजा बुंदेला थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश श्री राजेंद्र कुमार तिवारी I A S तथा दतिया मध्य प्रदेश की रानी श्री परिणीता राजे द्वारा उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस आयोजन में रानी परिणीता के पति सवाई राजा राहुल देव दतिया की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

आयोजन का प्रारंभ श्री लोकेश एवं उनकी संस्था बुंदेलखंड मोर्चा के युवा कलाकारों द्वारा बुंदेली यश गायन से किया गया। कवि सम्मेलन का प्रारंभ ओरछा से पधारे कवि श्री रजनीश दुबे द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। उन्होंने बुंदेली भाषा में सरस का पाठ भी किया। इस कवि सम्मेलन में मुस्करा हमीरपुर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर तथा युवा शायर मोहम्मद परवेज, महोबा के कवि जग प्रसाद तिवारी, दमोह से पधारे डॉक्टर गणेश राय, दतिया से पधारे डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव, कुलपहाड़ से पधारे रफीक नीर ,नौगांव के रमेश कुमार गंगेले तथा महोबा के संतोष कुमार पटेरिया ने अपनी उत्तम बुंदेली भाषा की कविताओं तथा गीतों को प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया तथा उन्हें करतल ध्वनि से स्वभावगर को गूंजायमान करने के लिए विवश कर दिया।

कृष्ण कुमार दीक्षित पूर्व डिप्टी कमिश्नर उत्तर प्रदेश शासन तथा श्री संतोष कुमार पटैरिया ने कुशल मंच संचालन करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र कुमार तिवारी आई. ए .एस. ने बताया कि बुंदेलखंड में अपार संभावनाएं हैं तथा इन्हें कैसे फलीभूत किया जाए। विशिष्ट अतिथि रानी परिणीता सिंह राजे दतिया ने अपने पूर्वज राजा वीर सिंह प्रथम के न्याय तथा सुशासन का स्मरण दिलाते हुए बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला ।आयोजन के मुख्य अतिथि राजा बुंदेला ने अपने द्वारा बुंदेलखंड के लिए उत्थान हेतु किए गए कार्यों का विवरण दिया और संघर्ष के लिए सहयोग मांगा।

आयोजन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र आई. ए .एस. ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि बिना ईश्वर कृपा के कुछ भी संभव नहीं है ,फिर भी अपना कर्तव्य ईमानदारी से करना अति आवश्यक है।

अंत में श्री राजन धमरिया की प्रतिभाशाली सुपुत्री ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के वेष में एक मोहक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन बुंदेलखंड मोर्चा के कलाकारों द्वारा दिवारी नृत्य प्रदर्शन से किया गया। श्री महेश सक्सेना जी ने सभी अतिथियों को मान पत्र ,अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम बहुत सफल रहा तथा यह कार्यक्रम बुंदेलखंड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा ऐसा हमारा विश्वास है।

 24,491 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.