नोएडा खबर

खबर सच के साथ

बीजेपी ने यूपी में 2022 के लिए संगठन की नई टीम बनाई, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे प्रभारी

1 min read

-7 सहप्रभारी में तीन महिला को भी दी जगह

-यूपी में बीजेपी को मायावती और प्रियंका को देनी है टक्कर

विनोद शर्मा

नई दिल्ली, 8 सितम्बर।

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 2022 के चुनाव की लेकर तैयारी शुरू कर दी है केंद्रीय शिक्षा कौशल विकास उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का प्रभारी बनाया गया है वे उड़ीसा से हैं और उन्हें चुनाव प्रबंधन का जबरदस्त अनुभव है उनकी इस टीम में केंद्रीय खेल युवा एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जो हिमाचल से हैं राजस्थान से अर्जुन राम मेघवाल छत्तीसगढ़ से सरोज पांडे कर्नाटक से शोभा करंदाले, हरियाणा से कैप्टन अभिमन्यु पूर्व मंत्री, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी झारखंड से हैं और बिहार के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को इस टीम में शामिल किया गया है। इस तरह उत्तर प्रदेश में जो सात सह प्रभारी बनाए गए हैं उनमें तीन महिलाएं हैं । भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन की दृष्टि से पूरे उत्तर प्रदेश को 6 हिस्सों में बांटा हुआ है उनके संघ की दृष्टि से अलग-अलग क्षेत्र बनाए गए हैं जिनमें पश्चिम यूपी से संजय भाटिया को प्रभारी बनाया गया है। वह करनाल हरियाणा से सांसद है बिहार के दीघा विधानसभा से विधायक संजीव चौरसिया को ब्रज क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। आंध्र प्रदेश के वाय सत्य कुमार राष्ट्रीय मंत्री हैं बीजेपी में उन्हें अवध क्षेत्र की बागडोर सौंपी गई है। मंदसौर मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सांसद व राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को कानपुर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है । इसी तरह गोरखपुर में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन को दी गई है जो अभी तक मध्य प्रदेश में सक्रिय थे और वह मूलतः बनारस के रहने वाले हैं काशी क्षेत्र सुनील ओझा को दिया गया है वह 2014 से अब तक काशी क्षेत्र का चुनाव प्रबंधन देख रहे हैं आपको याद होगा कि काशी क्षेत्र में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लोकसभा क्षेत्र वाराणसी आता है इस तरह पूरे उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों में पकड़ बनाने के लिए सबसे पहले संगठन को मजबूत किया गया है आने वाले दिनों में अब हर विधानसभा में प्रत्येक बूथ को मजबूत करने का अभियान शुरू किया जा रहा है

अब बीजेपी का बूथ प्रबंधन और नए प्रोजेक्ट के तोहफे पर रहेगा जोर

इसकी शुरुआत 11 सितंबर से होगी अब आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में हर जिले में कोई ना कोई ऐसा प्रोजेक्ट जरूर होगा इसका शिलान्यास या उद्घाटन किया जाएगा, अगर हम पश्चिम उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रोजेक्टों की भरमार है अलीगढ़ में महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं उसके कुछ दिनों बाद में जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे यहीं पर एक फिल्म सिटी का भी शिलान्यास कर सकते हैं । इस क्षेत्र में इंडस्ट्री बढ़ रही है। वह बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करेगा इसी तरीके से मेरठ में खेल यूनिवर्सिटी स्थापित की जा रही है उसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास की भी तैयारी हो सकती है उसके जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का भी शिलान्यास हो सकता है वहां पर कई रक्षा से जुड़ी हुई कंपनियां अपनी यूनिट लगाएंगे जिनमें हथियार बनाए जाएंगे दिल्ली से दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेसवे शुरू हो चुका है उस का विधिवत उद्घाटन अभी होना है

हिन्दू  एजेंडा के जरिये चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश

आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का फोकस गंगा एक्सप्रेस वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे , काशी मथुरा अयोध्या गोरखपुर जैसे क्षेत्रों में धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने पर भी रहेगा ।

साधेगी जातीय व क्षेत्रीय सन्तुलन

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन के हिसाब से भी प्रत्याशियों की चयन करेगी एक और खास बात यह है कि सांसदों की विशेष जिम्मेदारी है कि वह अपने अपने क्षेत्रों से विधायकों को विजयी बनाकर भेजें इसी आधार पर सांसदों के 2024 के टिकट तय होंगे जिनके क्षेत्र में विधायक अधिक से अधिक जीतेंगे उनका 2024 का सांसद का टिकट भी पक्का होगा इसी रणनीति के तहत संघ बीजेपी और सरकार तीनों मिलकर काम कर रहे हैं इसी का परिणाम होगा कि 2022 में बीजेपी फिर से जीत दोहराए हालांकि इस बात पर संशय है कि चुनाव जीतने के बाद उत्तर प्रदेश की बागडोर योगी को मिलेगी या विधायक दल का नेता कोई और होगा।

(नोएडा खबर डॉट कॉम न्यूज़ ब्यूरो)

 5,023 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.