फोनरवा चुनाव: योगेन्द्र शर्मा व के के जैन ने अपना पैनल घोषित कर नामांकन दाखिल किया
1 min read
नोएडा, 28 दिसम्बर।
फोनरवा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। गुरुवार को योगेन्द्र शर्मा व के के जैन ने अपने पैनल की टीम घोषित कर सभी का नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार तेज कर दिया।
योगेन्द्र शर्मा पैनल से महासचिव का नामांकन दाखिल होने के बाद के के जैन ने बताया कि फेडरेशन ऑफ़ नॉएडा रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के चुनाव में गुरुवार को योगेंद्र शर्मा एवम के के जैन के पेनल के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। इनमे अध्यक्ष पर योगेंद्र शर्मा,महासचिव के लिए के के जैन, कोषाध्यक्ष पद पर पवन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अशोक मिश्रा,विजय भाटी, देवेंद्र सिंह चौहान व सुशील यादव ने नामांकन दाखिल किया।
योगेन्द्र पैनल की तरफ से उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप वोहरा, अशोक शर्मा, लाटसाहब लोहिया व संजय चौहान के साथ ही लीगल सचिव पर उमाशंकर शर्मा, सचिव पद पर विनोद शर्मा, सुखबीर, देवेंद्र सिंह, जी एस सचदेवा के अलावा सह सचिव के लिए सुशील शर्मा, कोशिंदर यादव, हिरदेश कुमार गुप्ता, राजेश सिंह और सह कोषाध्यक्ष पद पर भूषण शर्मा ने नामांकन भर दिया है।
9,500 total views, 2 views today